दीवाले से पहले ₹140 डिविडेंड, निवेशकों का भाग्य उज्वल हो गया

5/5 - (2 votes)
Advertisement

हर दिन देती है कंपनी कई सौ रुपए का रिटर्न, अब दिवाली से पहले उज्वल करेगी निवेशकों की क़िस्मत, खबर है यह कंपनी देगी 140 रुपए का डिविडेंड, कई इन्वेस्टर बन चुके हैं करोड़पति

Advertisement

हम सभी चाहते हैं कि हम ऐसी कंपनी में अपना पैसा लगाए जो हमें हर दिन अच्छा खासा रिटर्न दे और हमें काम करने की जरूरत नहीं पड़े और अगर इस रणनीति को कुछ लोगों ने 10 साल पहले अपना लिया होगा आज का करोड़पति बन चुके होंगे क्योंकि जो कंपनी डिविडेंड दे रही है उस कंपनी के स्टॉक की कीमत कोई मामूली कीमत नहीं है।

Advertisement
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

कंपनी के स्टॉक की कीमत देखकर आज के समय में कोई भी हैरान हो सकता है। क्योंकि इस कंपनी की सेल्स हर दिन करोड़ों रुपए में होती है और कंपनी हर महीने करोड़ों रुपए का प्रॉफिट कमाती है क्योंकि कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी ज्यादा है। आप सभी लोग इस कंपनी के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते होंगे।

इस कंपनी ने ऐलान किया है कि कंपनी ₹10 की फेस वैल्यू वाले स्टॉक में 140 रुपए का डिविडेंड देगी कंपनी 1 नवंबर को डिविडेंड देगी और डिविडेंड का भुगतान 16 नवंबर 2023 तक इन्वेस्टर को हो जाएगा।

Table of Contents

जानिए इस कंपनी का नाम

दीवाले से पहले ₹140 डिविडेंड, निवेशकों का भाग्य उज्वल हो गया
दीवाले से पहले ₹140 डिविडेंड, निवेशकों का भाग्य उज्वल हो गया

मैगी बनाने वाली कंपनी 1 नवंबर 2023 को डिविडेंड देने वाली है। ये कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है कंपनी ने अपनी दूसरी क्वार्टर रिपोर्ट प्रस्तुत करती है इस बार भी कंपनी को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। 19 अक्टूबर के हिसाब से इस कंपनी के स्टॉक की कीमत 24,080.00 INR है 8 जनवरी 2010 को यह कंपनी ₹2494 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई थी कंपनी कोई मामूली कीमत में स्टॉक मार्केट में लिस्ट नहीं हुई थी 2010 के हिसाब से कंपनी का स्टॉक प्राइस बहुत ज्यादा था।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

नेस्ले या Nestle India Limited के इस समय जितने भी इन्वेस्टर है इस कंपनी में लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाया होगा उन सभी का पैसा आज के समय करोड रुपए में पहुंच गया होगा। कंपनी के स्टॉक की कीमत हर दिन बढ़ती जा रही है कुछ दिन पहले नेस्ले कंपनी ने ₹817 का रिटर्न दिया जबकि कंपनी ने एक हफ्ते पहले 88 रुपए का रिटर्न दिया था। कंपनी ने 6 महीने में ₹3066 से ज्यादा का प्रॉफिट कराया है कंपनी 5 साल में 14510 रुपए का प्रॉफिट दे चुकी है।

मैगी बनाने वाली कंपनी का स्टॉक इसलिए रॉकेट की स्पीड में भाग रहा है क्योंकि इस कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा है। यह कंपनी रेवेन्यू और प्रॉफिट के मामले में अच्छी कंपनी है। कंपनी का बिजनेस मैनेजमेंट भी अच्छा है। इस कंपनी ने नूडल की प्रोडक्ट में एक अधिकार किया है कंपनी नूडल के अलावा अन्य प्रोडक्ट भी मार्केट में सेल करती है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।

अन्य पढ़ें: मात्र ₹8 का शेयर करेगा बोलबाला, निवेशक ख़ुशी से झूम रहें
अन्य पढ़ें: मुकेश अम्बानी की कंपनी की नयी शुरुआत, शेयर मार्किट निवेशकों के लिए मौका
अन्य पढ़ें: 2300 करोड़ का आर्डर मिला, ₹5 के स्टॉक से बने लाखों