निवेशकों को अपने जाल में फंसाने के लिए भेजा गया SMS , निवेशकों को दी गई इन 5 शेयर को खरीदने की सलाह , जानिए किस प्रकार इन ठगों ने इन 5 शेयर के माध्यम से लोगों को ठगा। जीहां आज हम आपके लिए शेयर मार्किट के बारे में एक ऐसी खबर लेकर आये हाँ जिसको सुन के आपके होश उड़ जाएंगे।
नमस्कार दोस्तों हम आपके लिए शेयर मार्केट से संबंधित न्यूज़ लेकर आ गए हैं। हाल में ही देखा गया है कि शेयर मार्केट में किस तरीके से इन्वेस्टर के साथ फ्रॉड किया जा रहा है। अब निवेशकों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रॉड करने की कोशिश की जा रही है। शेयर मार्केट में हर कोई प्रॉफिट के लिए निवेश करता है। इसी का फायदा आप ठगों के द्वारा उठाया जा रहा है। अगर आप भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और आपको सोशल मीडिया पर आए शेयर मार्केट से संबंधित किसी भी मैसेज को पढ़कर किसी भी कंपनी के शेयर को नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि आज के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर मार्केट में बड़े-बड़े फ्रॉड किए जा रहे हैं।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
सेबी की एक रिपोर्ट के मुताबिक शेयर मार्केट में ठगों ने लोगों को लूटने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। ठग सोशल मीडिया के माध्यम से निवेशकों को 5 शेयर का वॉल्यूम और भाव बढ़ा कर और तगड़े मुनाफे के बारे में बता कर इन्वेस्ट कराया जा रहा है और फिर ठगों के द्वारा इन शेयरों को करोड़ों की कीमत में बेचकर सारा मुनाफा अपने पास रखा जा रहा है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
सेबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस प्रकार के एस एम एस से दूर रहना चाहिए जहां पर किसी भी शेयर के भाव और वॉल्यूम को बढ़ा कर बताया गया हो और यह भी कहा गया है सेबी के द्वारा भी इस प्रकार के मैसेज नहीं किए जाते हैं।

SEBI ने जारी किया इन लोगों कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। शेयर मार्केट में इस स्कैम को रोकने के लिए सेबी के द्वारा 26 लोगों को और कंपनियों को कारण बताओ का नोटिस भेजा गया है। इन लोगों के द्वारा निवेशकों को SMS किया गया था। यही नहीं सेबी ने यह भी आदेश दिया है कि गलत तरीके से कमाए गए पैसों को जल्द ही जप्त किया जा सकता है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
सेबी के द्वारा 135 लोगों को स्टॉक मार्केट में काम करने से भी रोका गया है। सेबी का कहना है कि अब इन्वेस्टर को भी सोच समझकर इन्वेस्ट करना चाहिए। किसी SMS के माध्यम से कभी भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट ना करें। ठगों ने निवेशकों के पास दार्जिलिंग रोपवे कंपनी, जीबीएल इंडस्ट्रीज और विशाल फैब्रिक्स, मयूरिया उद्योग, 7एनआर रिटेल, के स्टॉक का भाव बढ़ा कर खरीदारी करने के लिए बड़ी मात्रा में बल्क मैसेज भेजे गए थे। सेबी के द्वारा इन सभी व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही चल रही है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Disclaimer
इस के इस आर्टिकल के माधियम से आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड की जा रही है। शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा तहरा से आप पर देपेंद करता है। Stock Singh टीम का मोटिव यह ही है आप तक राइट नॉलेज को डिलीवर हो। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती। न्यूज़ दी जाती है और जिन भी शेयर की हम टारगेट प्राइस शेयर करते है वोह हमारी नॉलेज एक अनुमान होता है।
अन्य पढ़े: Tata Steel के शेयर में कमाई का मौका एक्सपर्ट्स ने दिया जबरदस्त टारगेट
अन्य पढ़े: 4 शेयरों का कमाल निवेशकों ने किया डबल धमाल, जानिए पैसा डबल करने का तरीका
अन्य पढ़े: खरीदलेना ये आईपीओ बेहतरीन कंपनी है, जानिए प्राइस बैंड और डेट