नोटेबंदी दोबारा? ₹2000 के नोट पर RBI लगा रही रोक, 30 सितम्बर तक बैंक से बदलने का मौका। जाने क्यों?

Rate this post
Advertisement

Rs 2000 ke Note News, 2000 Rs Note Withdrawal News Updates

2000 rupaye ke Note News
₹2000 के नोट पर RBI लगा रही रोक

2000 रुपये के नोट पर RBI लगा रही रोक

19 मई 2023, शुक्रवार के दिन, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट को संचलन से वापस लेने का फैसला लिया है। फिलहाल

Advertisement
, 2000 रुपये के नोट अभी-भी कानूनन तरिके से वैध रहेंगे।

Advertisement

जिसका सीधा मतलब यह है की आप सभी 2000 रुपये के नोट्स का इस्तेमाल इस कर सकते हैं। ऐसे में आप अपने पास जमा 2000 रुपये के नोट को बैंक में जमा करा के अपनी पूंजी बचा सकते हैं। आर बी आयी ने अन्नोउंस किआ है की 23 मई 2023 से 2000 रुपये के नोट बदलने की शुरुआत होगी। लेकिन यह प्रक्रिया सिर्फ 20 सितम्बर 2023 तक ही चलेगी। यानि आप साल 30 सितम्बर तक ही बैंक में 2000 रुपये के नोट जमा करवा के नोट बदल सकते हैं।

आने पढ़े: ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2023 | kam kimat wale share 2023

पर इतना ही नहीं, RBI ने 2000 रुपये के नोट को ज़ादा मात्रा में जमा करने से भी लगायी रोक। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारत वर्ष के सभी बैंकों के लिए नोटिस भी जारी किया है — की बैंक एक समय में 2000 रुपये के नोटों की कुल मात्रा 20,000 रुपये से ज़ादा स्वीकार नहीं करेंगेमतलब, आप एक बार में 2000 के 10 नोट ही बैंक में जमा करवा सकते हैं, यानी कुल 20000 रुपये।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

2000 रुपये के नोट को संचलन से बहार निकलने का कारण

आम-तौर पर जनता द्वारा 2000 रुपये के नोट का इस्तेमाल बाकी रुपयों के नोटों के मुकाबले बहुत ही कम होता है, जो की RBI द्वारा 2000 रुपये के नोट को संचलन से वापस लेने की एक बड़ी वजह है। सेंट्रल बैंक के अनुमानों के अनुसार 2000 रुपये के नोट्स की कीमत आखिरी कुछ सालो में कम हो गयी है, और केवल 10.8% ही इन् नोटों का इस्तेमाल आम जनता द्वारा लेंन-देंन के लिए हो रहा है।

क्या करें? — FAQ

2000 रुपये के नोट को कैसे बदलें?

जिन लोगों के पास 2000 रुपये के नोट हैं वो अपने नज़दीकी बैंक में जा कर 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं। यदि आपके पास अपना बैंक अकाउंट है तो आपके लिए यह और भी सरल है।

बैंक अकाउंट होल्डर कैसे नोट बदलवाएं?

सेविंग बैंक अकाउंट धारक अपने-अपने बैंक में 2000 रुपये के नोट जमा करवा सकते हैं और बैंक आपका जमा कराई राशि को आपके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर देंगे। और फिर आप अपनी ज़रूरत अनुसार अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।

बिना बैंक अकाउंट वाले 2000 के नोट कैसे बदलें ?

यदि आपका किसी भी बैंक में कोई प्रकार का अकाउंट नहीं है तो आप अपने नज़दीकी किसी भी बैंक की ब्रांच में जा कर २००० के नोट जमा करा सकते है। आपका बैंक में अकाउंट होना ज़रूरी नहीं हैं।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

अन्य पढ़े: इस शेयर ने करवाई निवेशकों के बिच लड़ाई, शेयर खरीदने की मची धोड़ जानिए नाम

अन्य पढ़े: 280 रुपये का डिविडेंड हर शेयर पर, निवेशकों शेयर खरीदने के लिए हुए पागल जानिए शेयर का नाम

Advertisement