अंबानी करेंगे ब्यूटी बिजनेस, long-term इन्वेस्टमेंट का सही समाय, 10% उछला शेयर

3.5/5 - (2 votes)
Advertisement

अंबानी की झोली में आई ब्यूटी सेक्टर की बड़ी कंपनी, इस ब्यूटी कंपनी स्टॉक में देखी गई 10% से ज्यादा की स्पीड, इन्वेस्टमेंट के लिए जानिए शेयर का नाम 👇

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज जब भी किसी बड़ी कंपनी का अधिग्रहण करती है तो उस कंपनी के स्टॉक की कीमत बढ़ जाती है और ऐसा ही इस ब्यूटी कंपनी के साथ भी हुआ है। इससे पहला सीमेंट कंपनी का अधिग्रहण किया गया था जिसके बाद सीमेंट कंपनी के स्टॉक में बड़ी वृद्धि देखी गई।

Advertisement

रिलायंस कंपनी लगातार कई सारी कंपनियों को खरीदती जा रही है अब इस कंपनी ने ब्यूटी सेगमेंट से संबंधित कंपनी की हिस्सेदारी खरीदी है। अभी तो ये कंपनी सिर्फ खरीदी है अंबानी जी ने लेकिन बादमे जब तरक्की करेगी ये ब्यूटी कंपनी तब इस कंपनी का शेयर प्राइस अलग लेवल पर होगा – तो लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा खासा फायदा होने की संभावना ज़्यादा है। ऐसी ही तगड़ी स्टॉक मार्किट अपडेट के लिए ज्वाइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

स्टॉक मार्केट में कंपनियों को खरीदने का सिलसिला लगातार बना हुआ है रिलायंस इंडस्ट्री ने 2023 में कई सारी कंपनियों की हिस्सेदारी खरीद कर इन्वेस्टर को बता दिया है कि आज के समय में यह कंपनी कितनी मजबूत कंपनी है इस बार कंपनी ने खुदरा कारोबार से जुड़ी कंपनी की हिस्सेदारी खरीदी है। रिलायंस इंडस्ट्री ने इस कंपनी की पूरी हिस्सेदारी को खरीद लिया है और बताया गया है कि 2016 करोड रुपए में इस कंपनी के साथ समझौता हुआ है।

अंबानी करेंगे ब्यूटी बिजनेस, long-term इन्वेस्टमेंट का सही समाये, 10% उछला शेयर
अंबानी करेंगे ब्यूटी बिजनेस, long-term इन्वेस्टमेंट का सही समाये, 10% उछला शेयर

रिलायंस इंडस्ट्री ने अरविंद फैशन की सहयोगी कंपनी की हिस्सेदारी को खरीद लिया है और इस कंपनी की अरविंद फैशन कंपनी में लगभग सात प्रतिशत से ज्यादा का योगदान था। शुक्रवार 3 नवंबर के दिन अरविंद फैशन कंपनी के स्टॉक में अच्छा खासा उछाल देखने के लिए मिला है। 327 रुपए में स्टॉक ओपन हुआ था और 343 रुपए में बंद हो गया। रिलायंस रिटेल वेंचर्स और रिलायंस इंडस्ट्री खुदरा कंपनियों की कंपनी है। यह कंपनी पूर्ण इक्विटी हिस्सेदारी को लगभग 99 करोड रुपए में खरीद सकती है। अरविंद ब्यूटी पर्सनल केयर कंपनी की हिस्सेदारी को खरीदने का सौदा लगभग 216 करोड रुपए में निर्धारित हुआ है। इस कंपनी ने रिलायंस ब्यूटी पर्सनल केयर कंपनी के साथ समझौता किया है जो रिलायंस इंडस्ट्री की एक बड़ी कंपनी मानी जाती है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

इस कंपनी की हिस्सेदारी खरीदने से रिलायंस ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी के बिजनेस में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है। इन्वेस्टर का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्री का यह महत्वपूर्ण कदम भविष्य में बढ़िया साबित हो सकता है। दूसरी तरफ अरविंद फैशन कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि अब अरविंद ब्यूटी एंड पर्सनल केयर उनकी सहायक कंपनी नहीं रहेगी। लेकिन इस कंपनी की हिस्सेदारी बेचने के बाद अरविंद फैशन इंडस्ट्री को बड़ा फायदा मिला है आज इस कंपनी के स्टॉक में इंट्राडे में बहुत अच्छा खासा उछाल आया है इस कंपनी के स्टॉक में बीते कुछ सालों में बेहतरीन रिटर्न पेश किए हैं।

अरविंद फैशन इंडस्ट्री ने इस ब्यूटी कंपनी की हिस्सेदारी को इसलिए बेचा है ताकि यह कंपनी हिस्सेदारी बेचकर मार्केट से मोटा पैसा कमा सके। इस कंपनी के फाइनेंस आंकड़ों का एनालिसिस करें तो अरविंद फैशन इंडस्ट्री इस समय बड़े नुकसान में चल रही है जून 2023 में इस कंपनी को 4 करोड रुपए का नुकसान हुआ है जबकि मार्च 2023 तक यह कंपनी प्रॉफिट में बनी हुई थी। अरविंद फैशन इंडस्ट्री में खुद कंपनी के प्रमोटर के हिस्सेदारी कम है जबकि इसमें रिटेल इन्वेस्टर यानी पब्लिक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा देखी गई है। शेयर होल्डिंग के मामले में यह कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के मामले में मजबूत नहीं है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।

अन्य पढ़ें: दिवाली ऑफर में खरीदें Royal Enfield Classic 350 नया लुक, आयी जबरदस्त फीचर और नई टेक्नोलॉजी के साथ
अन्य पढ़ें: मुफ्त में मिलेंगे 4 बोनस शेयर, आज भी लूट जारी – दिवाली से पहले लगे अप्पर सर्किट
अन्य पढ़ें: 5 स्टॉक करेंगे पैसा-पैसा, लगातार एक्सपर्ट की नजर इनपे