6 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान 650 फ़ीसदी का मिला तगड़ा रिटर्न

Rate this post
Advertisement

Dividend News: जल्द ही यह कंपनी एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने जा रही है इसके साथ-साथ कंपनी ने ₹6 का डिविडेंड देने का भी किया है ऐलान, जानिए पूरी खबर

Advertisement

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए बोनस शेयर और डिविडेंड की एक नई खबर लेकर आ चुके हैं। जून और जुलाई के महीनों में कई सारी कंपनियों ने डिविडेंड के साथ-साथ बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। अगर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको इन सभी खबर के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। आज के समय में शेयर मार्केट की सारी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना बहुत इजी हो गया है क्योंकि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आप आसानी से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं क्योंकि हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर भी इसी प्रकार की जानकारी रोजाना अपलोड की जाती है।

Advertisement
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

थंगामायिल ज्वेलर्स ने एक बोनस शेयर और ₹6 डिविडेंड देने की घोषणा कर दी है। 5 जुलाई 2023 को कंपनी की बोर्ड की बैठक हुई थी और इसके बाद कंपनी की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में 5 दिन में ₹132 का उछाल देखने के लिए मिला है। 6 महीने में कंपनी ने ₹552 से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी की घोषणा के बाद कंपनी के स्टॉक में एक बड़ा बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। कंपनी ने अपनी सालाना बैठक में 1:1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है कंपनी का अंतिम लाभांश ₹6 रुपए रहने वाला है। शेयर फेस वैल्यू ₹10 प्रति इक्विटी रहने वाली है कंपनी 25 जुलाई को डिविडेंड दे सकती है इसके अलावा कंपनी शेयर बोनस 17 जुलाई को देगी।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

कंपनी ने 1 महीने में 252 रुपए से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी 2010 में ₹71 में लिस्ट हुई है और कंपनी ने अभी तक ₹2200 से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। 2022 के बाद कंपनी ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है कंपनी का स्टॉक लगातार बुलेट ट्रेन की स्पीड में दौड़ रहा है बोनस शेयर और डिविडेंड देने के बाद थंगामायिल शेयर प्राइस रॉकेट की स्पीड में बढ़ सकता है। इस कंपनी ने अपने निवेश को 8 महीने में 2 गुना फायदा दिया है। थंगामायिल ज्वेलर्स कंपनी की तिमाही रिपोर्ट काफी जबरदस्त थी जिसमें कंपनी का मुनाफा 158 करोड़ रुपए बढ़ गया है यह कंपनी तमिलनाडु की अधिकांश जिलों में अपना बिजनेस चला रही है और कंपनी को सोने की 40 परसेंट की खपत तमिलनाडु से होती है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

इस के इस आर्टिकल के माधियम से आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड की जा रही है। शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा तहरा से आप पर देपेंद करता है। Stock Singh टीम का मोटिव यह ही है आप तक राइट नॉलेज को डिलीवर हो। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती। न्यूज़ दी जाती है और जिन भी शेयर की हम टारगेट प्राइस शेयर करते है वोह हमारी नॉलेज एक अनुमान होता है।

अन्य पढ़े: इस कारण से सुजलॉन एनर्जी कर संकट, गिरावट में शेयर पसंद नहीं आया ये प्लान
अन्य पढ़े: अंबानी की कंपनी लिस्टिंग होने को त्यार, बोनस शेयर के पीछे निवेशक बड़ी तेजी में भागें
अन्य पढ़े: IRFC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026 ,2030