3 महीना में ऐसे उछला शेयर जैसे राकेट, बाजार खुलने से पहले किया बड़ा ऐलान तो निवेशक झूम उठे

Rate this post
Advertisement

इस सप्ताह के तीसरे दिन कंपनी ने बड़ा ऐलान किया जिसे सुन एक्सपर्ट के साथ छोटे निवेशकों की भी इस शेयर को लेके कुछ ज़ादा ही खुश हो रहें है। आईये डिटेल में जानते है तीन महीना में ऐसा क्या रिटर्न दिया कंपनी ने और आज ऐसा क्या बड़ा ऐलान करदिया।

Advertisement

शुरुआत में ही बता देते है की यह कंपनी का नाम अनुपम रसायन है — केमिकल इंडस्टी में काम करती है और इनकी स्पेशलिटी भी रसायन बनाने में है। इंडस्ट्री और बाजार में अनुपम रसायन की काफी अच्छी वैल्यू है और क्लाइंट्स को इनका काम भी बहुत लुभाता है। क्युकी सही समाये पर सही टारगेट और आर्डर पूरा कर पाना अपने आप में ही बड़ी बात होती है। क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों में अच्छा परफॉर्म करने के साथ साथ अनुपम रसायन शेयर भी बहुत बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन कर रहा है। चलिए जानते हैं अनुपम रसायन शेयर प्रदर्शन के बारे में।

Advertisement
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

फिलहाल तो इस हफ्ते के शुरुआती 2 दिनों से यह शेयर 2 प्रतिशत से टुटा है और एक महीना का चार्ट देखें तो जानेंगे यह करीब 7 प्रतिशत से टुटा हुआ है। एक्सपर्ट के अनुसार यह सही समय है अनुपम रसायन शेयर खरीदने का। क्युकी अनुपम रसायन शेयर में लम्बी अवधी में निवेश के योग्य बताया जा रहा है, जिसके आंकड़ें कुछ ऐसे हैं की 3 महीना में अनुपम रसायन शेयर प्राइस 50 फीसदी से उछला है। बात करैं इस साल के शुरुआती महीना जनुअरी से इस महीना जून तक की तो अनुपम रसायन शेयर 82 फीसदी से बढ़ोतरी किये बैढा है। लम्बी अवधी में निवेश करने की बात होती है तो निवेशकों को कंपनी का फंडामेंटल ज़रूर जान लेना चाहिए, आईये बताते है अनुपम रसायन फंडामेंटल के बारे में।

Multibagger returns in 3 months - बाजार खुलने से पहले किया बड़ा ऐलान तो निवेशक झूम उठे
Multibagger returns in 3 months – बाजार खुलने से पहले किया बड़ा ऐलान तो निवेशक झूम उठे

शुरुआत करते हैं पिछले 2021 – 22 की तुलना 2022-23 के तिमाही महीने जनवरी से मार्च में कमाए मुनाफे से। तो यह, ₹ 46 करोड़ से बढ़कर ₹ 56.6 करोड़ का हो गया है। और इस ही समाये दौरान में अनुपम रसायन आमदनी भी ₹ 325 करोड़ से बढ़कर ₹ 480 करोड़ की हो गयी है। कुल मिलकर अनुपम रसायन कंपनी लगातार दो-तीन सालों से तरक्की कर रही है जिसका स्वाद अनुपम रसायन में निवेश करने वाले निवेशक भी चख रहें है। जानकारी के लिए बता दें की इस साल बीतें तीन महीने में अनुपम रसायन प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी कम कर रहें हैं और विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अनुपम रसायन शेयर में जमकर निवेश किया है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

चलिए बताते है की क्यों अनुपम रसायन के निवेशक ख़ुशी के मारे इतना क्यों झूम उठे है। दरअलसाल, हाल ही में कंपनी को जापान की एक रसायन के कारोबार में माहिर कंपनी से बहुत ही बड़ा आर्डर का ऑफर मिला है। जिसपर अनुपम रसायन ने बाजार खुलने से पहले यह ऐलान किया की कंपनी यह आर्डर स्वीकार करेगी। अनुपम रसायन ने जानकारी दी की यह जापानी कंपनी से मिला आर्डर 2,186 करोड़ रुपये का है, जिसे समाये पर पूरा किया जायेगा। यह खबर आज शेयर बाजार खुलने से पहले एते ही निवेशक ख़ुशी से झूम उठे।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

इस के इस आर्टिकल के माधियम से आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड की जा रही है। शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा तहरा से आप पर देपेंद करता है। Stock Singh टीम का मोटिव यह ही है आप तक राइट नॉलेज को डिलीवर हो। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती। न्यूज़ दी जाती है और जिन भी शेयर की हम टारगेट प्राइस शेयर करते है वोह हमारी नॉलेज एक अनुमान होता है।

अन्य पढ़े: मालामाल करेंगा Reliance ग्रुप का ये शेयर बड़ी खबर आई बहार, जाने क्या
अन्य पढ़े: IEX शेयर पर एक्सपर्ट्स ने जीताया भरोसा दिया टारगेट प्राइस, जानिए डिटेल में
अन्य पढ़े: डेढ़ महीने में 183% मल्टीबैगर स्मॉल कैप कंपनी ने दिया तगड़ा रिटर्न, एक्सपर्ट्स ने ख़रीदा और दी खरीदने की राय