दोस्तों आज हम आपके साथ बजाज की ये ऐसी कंपनी के बारे में डिसकस करने जा रहे है। जिस कंपनी ने पिछले कुछ समय में दिया 30% का उछाल अब कंपनी देने जा रही है ₹30 तगड़ा डिविडेंड चलिए जानते है विस्तार में। अगर आप शेयर मार्किट में निवेश करते हो या नहीं लेकिन शेयर बाजार के बारे में जानकारी रखना अच्छी बात है।
कंपनी के बारे में जानकारी:
अभी तक की रिपोर्ट के मुताभिक बजाज ग्रुप की इस कंपनी को मार्च तिमाही में हुआ है, तगड़ा मुनाफा चलिए जानते है। बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज Finance को मार्च तिमाही में मिला अच्छा नतीजा कंपनी को करीब 30% के आस पास की ग्रोथ दिखी। जिसके चलते कंपनी के बोर्ड डायरेक्टर ने जारी किया है, हर शेयर पर करीब 30 रुपये डिविडेंड दिया जायेगा। अगर हम इस साल कंपनी के नेट प्रॉफिट की बात करे तो नेट प्रॉफिट करीब 3158 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले वर्ष करीब 2419 करोड़ रुपये था।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
तिमाही नतीजों पर चर्चा:

बजाज फाइनेंस कंपनी की इंटरेस्ट इनकम में भी तेजी दिखी इस साल करीब 28% की तेजी दिखी है, जोकि पिछले साल करीब ₹6061 करोड़ थी और इस साल करीब ₹ 7771 करोड़ हो गयी है। नॉन बैंकिंग फर्म कंपनी जोकि पुणे से है उस फर्म ने करीब 20% ग्रो दिखी है पिछले साल करीब 6.28 मिलियन था और इस साल करीब 7.56 मिलियन हो गयी है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
इसी के चलते कंपनी ने एसेट्स अंडर मैनेजमेंट कंपनी ने भी ग्रो किया है करीब 29% से करीब ₹2.47 लाख करोड़ मार्च क्वार्टर में और अगर पिछले साल २०२२ के मार्च क्वार्टर में देखे तोह ₹1.92 लाख करोड़ था। मार्च के इस क्वार्टर में एसेट्स अंडर मैनेजमेंट कंपनी का हाईएस्ट क्वार्टर रेवेनुए ₹16,537 करोड़ था। बीते बुधवार को शेयर की कीमत करीब ₹6,057 थी, NSE पर येह शेयर 0.30% की गिरावट से बंद हुआ।
Disclaimer
दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।