लगाओ पेच्चे इस शेयर में, कंपनी को हुआ बड़ा मुनाफा – जल्द दिखेगा शेयर में बड़ा सर्किट

Rate this post
Advertisement

नमस्कार दोस्तों स्वागत करते हैं आपका आज के इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे एक बैटरी कंपनी के बारे में, इस कंपनी के शेयर की तरफ से एक धमाकेदार न्यूज़ निकाल कर आ रही है। जिसके बारे में हम आज आपको डिटेल में बताने वाले हैं अगर आप भी इस कंपनी की न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पढ़ते रहिए।

Advertisement

ये बैटरी बनाने वाली कंपनी की तरफ से एक नई जानकारी निकल कर रही है जिसने अभी हाल फिलहाल में अपना तिमाही नतीजा जारी किया है। कंपनी ने 30 जून 2023 को अपने पहले सप्ताह में तिमाही नतीजों को जारी किया जिसके बाद कंपनी का यह कहना है कि कंपनी ने अच्छा प्रॉफिट कमाया है और कंपनी में बढ़ोतरी के तौर पर काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Advertisement
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

वहीं अगर हम मुनाफे की बात करें तो कंपनी ने 45.55 फ़ीसदी से भी ज्यादा का मुनाफा कमाया हुआ है वहीं कंपनी का बिजनेस 192.14 करोड़ रुपए पहुंच गया है और ऐसे में हमारा राजा बैटरीज लिमिटेड ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह भी बताया है कि इसी साल इसी तिमाही में कंपनी ने 132.01 करोड रुपए का मुनाफा भी दर्ज किया है।

अभी हाल फिलहाल में कंपनी ने अपनी क्वार्टरली नतीजे पेश करते हुए बताया है कि कंपनी की आय अभी के समय में 2795.51 करोड रुपए रही है वहीं अगर पिछले साल की तिमाही की बात की जाए तो कंपनी ने 2620.53 करोड़ रुपए की आ रही है पिछले वित्त वर्ष की तिमाही में कंपनी ने 24 आठ करोड़ रुपए की तुलना में आए कमाई थी और वहीं पर कंपनी ने 2560.69 करोड रुपए का कुल खर्च किया है। आखिरी शुक्रवार को इस शहर में 0.97 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली जिसके बाद यह शेयर ₹617.90 रुपए पर मार्केट में बंद हुआ था। जी हाँ हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं उसका नाम अमारा राजा बैटरी लिमिटेड है।

इस कंपनी के मुनाफे में बड़ी उछाल, शेयर में लगेगा बड़ा सर्किट
इस कंपनी के मुनाफे में बड़ी उछाल, शेयर में लगेगा बड़ा सर्किट

कंपनी ने क्या कहा
कंपनी के अध्यक्ष और एमडी जयदेव गल्ला जी ने बताया है कि हमने तिमाही दर तिमाही आय और मुनाफे में काफी अच्छी ग्रोथ देखी है इसकी सबसे खास वजह उन्होंने अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को बताया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हमने ग्राहकों का भरोसा जीता हुआ है और ग्राहक हमारे प्रोडक्ट पर भरोसा करते हैं जिसके चलते वह काफी अच्छा ग्रोथ कर रहे हैं साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि भविष्य में हम और तेजी से ग्रंथ करेंगे और अच्छा प्रोडक्ट बनाएंगे।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

कंपनी के शेयर होल्डिंग
अगर हम कंपनी के शेयर होल्डिंग के बारे में बात करें तो जून के तिमाही में प्रमोटर के हिस्से में बदलाव देखने को मिले हैं जून के महीने में प्रमोटर की हिस्सेदारी 28.06 फ़ीसदी रही है, जबकि म्युचुअल फंड होल्डिंग में 1.27% फ़ीसदी से बढ़कर 2.47 फीसदी हो गया है, जून के महीने में FII/FPI ने होल्डिंग्स मे घटा देखने को मिला है इसमें 36 फ़ीसदी से घटकर 35 फ़ीसदी होल्डिंग रह गई है।

कंपनी ने काफी अच्छा मुनाफा कमाया हुआ है साथ ही कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है और आने वाले भविष्य में भी ग्रोथ करते हुए दिखाई देगी।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।

आने पढ़े: अडानी निवेशकों के लिए बुरी खबर, ऑडिट करने वाली कंपनी ने साथ छोड़ा – शेयर में दिखेगा भारी असर
आने पढ़े: इस शेयर में 1 लाख लगा के 34 लाख का रिटर्न कमा रहें निवेशक – जानिए ये 100 रुपये के शेयर के बारे में
आने पढ़े: टाटा का नेया आईपीओ प्राइस बैंड ₹265 से लेकर ₹320, ग्रे मार्केट में मचा रहा है धमाल