अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल के बारे में जिसने रिलायंस होम फाइनेंस में एक बड़ी हिस्सेदारी बेची हुई है अभी के समय में लेंस कप्तान ने रिलायंस होम फाइनेंस में 45.43% की हिस्सेदारी बेची है
नमस्कार दोस्तों स्वागत करते हैं आपका आज के इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे स्टॉक मार्केट की धमाकेदार न्यूज़ के बारे में जो कि अनिल अंबानी की कंपनी की तरफ से निकाल कर आ रही है अगर आप भी उस न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पढ़ते रहिए।
आज हम बात करेंगे अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल के बारे में जिसने रिलायंस होम फाइनेंस में एक बड़ी हिस्सेदारी बेची हुई है अभी के समय में लेंस कप्तान ने रिलायंस होम फाइनेंस में 45.43% की हिस्सेदारी बेची है रिलायंस कैपिटल ने कुल 22,03,69,198 शेयर्स को बेचा है। इन शेयर को कंपनी में खुले मार्केट में 54.5 करोड रुपए में बेचे हैं. अनिल अंबानी की इस कदम के कारण रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड में इनकी कंपनी की हिस्सेदारी घटकर 2.47% ही बची है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
रिलायंस कैपिटल को हुआ 444 करोड रुपए का मुनाफा
रिलायंस कैपिटल कंपनी जो की कर्ज की बोझ के लिए दबी थी उसका चालू वित्त वर्ष में पहली तिमाही में 444 करोड़ का प्रॉफिट देखने को मिला है, इसके साथ ही रिलायंस कैपिटल को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 491 करोड रुपए का घटा हुआ था। अभी के समय में फाइनेंशियल सर्विस कंपनी फिलहाल डेट रेजोल्यूशन प्रक्रिया में गुजर रही है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
6001 करोड रुपए रही कंपनी की टोटल इनकम
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में टोटल इनकम 6001 करोड़ रुपए का रहा है वही अगर हम 1 साल पहले की बात करें तो वही समान अवधि के दौरान 3604 करोड रुपए रहा है, अगर हम चालू वित्त वर्ष की पिछली तिमाही में रिलायंस कैपिटल के टोटल एक्सपोज पर नजर डालें तो इसकी कीमत बढ़कर 5560 रुपए पर पहुंच चुकी है। इस कंपनी का बिजनेस फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट सेक्टर में है साथ ही जनरल एंड लाइफ इंश्योरेंस और कमर्शियल फाइनेंस सेक्टर में फैला हुआ है।

Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
बैंकरप्रसी प्रक्रिया से गुजरने वाली तीसरी बड़ी NBFC
आज के समय में रिलायंस कैपिटल तीसरी सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है जिसके खिलाफ रिजर्व बैंक ने IBC के तहत बैंकप्रसी की प्रक्रिया को शुरू किया गया है, रिलायंस कैपिटल के अलावा भी सिरोही ग्रुप एनबीएफसी और दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन के खिलाफ में इस प्रोसेस का सामना कर रहे हैं जिनके साथ यह प्रोसेस शुरू की जा चुकी है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Disclaimer
दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।
आने पढ़े: ये टाटा कंपनी निवेशकों के लिए डिमांडिंग – रिपोर्ट के बाद बढ़ी शेयर की रफ़्तार
आने पढ़े: 1 लाख के SIP से कमाए 58 लाख का रिटर्न, जानिए म्यूचुअल फंड से बेहिसाब रिटर्न बनाये कैसे
आने पढ़े: निवेशकों के लिए समस्या बढ़ने लगी जब ये शेयर में आई गिरावट, जानें किस कंपनी को हुआ नुक्सान