अनुसार मुकुल महावीर अग्रवाल करीब 1.23% हिस्सेदारी यानि 5,00,000 शेयर और अनिल कुमार गोयल के पास करीब 2.24% हिस्सेदारी है यानि 9,09,000 शेयर है। बड़े-बड़े निवेशकों ने लगाया दांव दोस्तों आज हम एक ऐसी कंपनी के बारे में बात करे। जो कंपनी निवेशकों को डिविडेंड और बोनस शेयर देने जा रही है। आगे हम आपके साथ विस्तार में चर्चा करेंगे शेयर के बारे में, कंपनी के बारे में भी जानने गए और कौन कौन से दिग्गज निवेशकों ने किया है निवेश।
रिकॉर्ड डेट पर चर्चा:
अभी तक की न्यूज़ की मुताभिक वर्धमान स्पेशल स्टील्स ने जानकारी दी कि बोनस शेयर देने की रिकॉर्ड तारिक 19 मई राखी हुई है और इस रिकॉर्ड डेट के मुताभिक जो भी शरहोल्डर्स एलिजिबल होंगे उनको दिया जायेगा। इसी तहरा 1:1 बोनस शेयर भी बाटने की खबर आयी है।
कंपनी के बारे में चर्चा:
कंपनी की अभी तक की रिपोर्ट के मुताभिक कंपनी का रेवेन्ये फ्रॉम ऑपरेशन्स Q4 FY23 में ₹422 करोड़ था। जोकि अगर पिछले साल इसी क्वाटर से कम्पेयर करे तो पिछले साल करीब Q4 FY22 में ₹343 करोड़ था। अगर साल दर साल ग्रोथ की बात करे तो करीब 22% की ग्रोथ देखि गई है। ₹13.68 करोड़ का प्रॉफिट आया है Q4 FY23 में। कंपनी के बोर्ड डायरेक्टर ने 5 रुपये हर शेयर पर डिविडेंड देने का प्लान किया है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
अन्य पढ़े: ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2023

शेयर की माजूदा स्थी:
वर्धमान स्पेशल स्टील्स का शेयर ₹388.15 बंद हुआ, कंपनी बीते कारोबारी दिन में सोमवार को करीब 6.25% की ग्रोथ देखने को मिली। एक महीने पहले शेयर की कीमत करीब ₹413 थी। अगर बात करे 52 वीक हाई ₹431.60 और 52 वीक लौ करीब ₹200 था।
दिग्गज इन्वेस्टर का बड़ा दांव:
दो दिग्गज निवेशक जिन्होने वर्धमान स्पेशल स्टील्स में अच्छा निवेश किया हुआ है। 2023 की तिमाही रिपोर्ट के अनुसार मुकुल महावीर अग्रवाल करीब 1.23% हिस्सेदारी यानि 5,00,000 शेयर और अनिल कुमार गोयल के पास करीब 2.24% हिस्सेदारी है यानि 9,09,000 शेयर है।
Disclaimer
इस के इस आर्टिकल के माधियम से आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड की जा रही है। शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा तहरा से आप पर देपेंद करता है। Stock Singh टीम का मोटिव यह ही है आप तक राइट नॉलेज को डिलीवर हो। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती। न्यूज़ दी जाती है और जिन भी शेयर की हम टारगेट प्राइस शेयर करते है वोह हमारी नॉलेज एक अनुमान होता है।
अन्य पढ़े: इंट्राडे ट्रेडिंग रणनीति टिप्स | 3+ Best Strategy for Intraday Trading