Finally आ गया टाटा टेक्नोलॉजी IPO सबूत समेत देखें – शेयर प्राइस, लॉट, और भविष्य

5/5 - (2 votes)
Advertisement

नवंबर की इस डेट को आ रहा है टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ – पैसा कमाने के लिए हो जाओ तैयार जल्द अच्छे खासे शेयर की ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी।

Advertisement

टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद मार्केट से बिजनेस के लिए पैसा एकत्रित करने वाली है खास बात तो यह है कि हमें इसमें टाटा मोटर्स और अन्य कंपनियों की हिस्सेदारी कम होती हुई नजर आएगी। क्योंकि इस आईपीओ में टाटा मोटर्स से ने ऐलान किया है कि वह अपनी हिस्सेदारी को बेचने वाले हैं और टाटा कंज्यूमर ने भी ऐलान कर दिया है कि टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी में उनकी जितनी भी हिस्सेदारी है वह बेचने वाले हैं।

Advertisement
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

टाटा टेक्नोलॉजी की खास बात यह है कि ग्रे मार्केट में यह पहले से ही ट्रेड करने लग चुकी है। पिछले कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी का शेयर 275 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और इससे पहले खबर आई थी कि 280 रुपए पर प्रीमियम ट्रेड कर रहा। अगर ग्रे मार्केट के नतीजे सही निकलते हैं तो इसके लिस्टिंग हमें भयानक देखने के लिए मिल सकती है।

Finally आ गया टाटा टेक्नोलॉजी IPO सबूत समेत देखें - शेयर प्राइस, लॉट, और भविष्य
Finally आ गया टाटा टेक्नोलॉजी IPO सबूत समेत देखें – शेयर प्राइस, लॉट, और भविष्य

टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी टाटा मोटर्स की एक सहायक कंपनी मानी जाती है और टाटा मोटर्स कंपनी के ऊपर भी बहुत ज्यादा प्रभाव देखने के लिए मिल रहा है जब से मार्केट में खबर खाली है कि टाटा मोटर्स अपने हिस्सेदारी बेचने वाला है तब से टाटा मोटर्स कंपनी के स्टॉक में अच्छा खासा उछाल आया है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

अन्य पढ़ें: ₹20 का स्टॉक क्यों खरीदें, एक्सपर्ट ने बताई शेयर जम्प की वजह, ₹25 टारगेट प्राइस

टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी में 10% हिस्सा कर्मचारियों के लिए निर्धारित किया गया है और यह हिस्सा रिजर्व है इसमें कर्मचारी ही अप्लाई कर सकते हैं। मार्च 2023 में टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ के लिए अप्लाई किया गया था और इसे बहुत ही जल्दी परमिशन भी मिल गई थी सितंबर में कंपनी के आईपीओ के लिए अप्रूवल मिल गया था। यह आईपीओ ऑफर फॉर सेल की माध्यम से आ रहा है और इसके बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी कम हो जाएगी।

अन्य पढ़ें: 3 बोनस शेयर मिलेंगे, इन्वेस्टमेंट के पैसे सीधा ट्रिपल कर सकतें हैं

टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी पहले 9 करोड़ के आसपास शेयर को बेचने वाली थी लेकिन अब कंपनी 6 करोड़ शेयर को ही बेचने वाली है और इस बार कंपनी के रेवेन्यू में 15% तक की बढ़त देखने के लिए मिली है। टाटा टेक्नोलॉजी का रेवेन्यू ही नहीं इस बार प्रॉफिट भी अच्छा खासा बड़ा है। इस आईपीओ के लिए जेएम फाइनेंशियल और सिटी ग्रुप और ग्लोबल मार्केट इंडिया को भी मैनेजर नियुक्त किया है।

अन्य पढ़ें: अकेले में कर सकतें हैं ये 4 मस्त बिज़नेस की शुरुआत, कम निवेश में करें शुरू

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।