जानिए NIFTY तरक्की के 4 राज़? क्यों निफ्टी 20000 किया पार – पहली बार

5/5 - (2 votes)
Advertisement

शेयर मार्केट में बढ़त के कारण निफ्टी ने रचा है एक नया इतिहास एक्सपर्ट ने बताए हैं शेयर मार्केट में बढ़त के चार सबसे बड़े कारण, डिटेल में जानिए ये वजह।

Advertisement

36 कारोबारी सत्र में छोटे सेक्टर के इंडेक्स में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखने के लिए मिल रही है। स्मॉलकैप और मिडकैप में 13 फ़ीसदी और 12 फ़ीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। पहली बार निफ्टी 20000 के स्तर को पार करने में सफल हुआ है। ऐसी ही ख़ास शेयर मार्किट ख़बरों के लिए ज्वाइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप 👇

Advertisement
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

इससे पहले निफ्टी का उच्चतम अंक 19991 था और यह अंक निफ्टी ने 30 जुलाई 2023 को पाया था। सोमवार के दिन पहली बार निफ्टी 200008.1 के हाईएस्ट अंक को पार करने में सफल हुआ है साथ ही निफ़्टी बैंक में 5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

निफ्टी में बढ़त के चार प्रमुख कारण माने जा रहे हैं सबसे बड़ा कारण तो यही है कि chandrayaan-3 की और अंतरिक्ष में मिली सफलता के कारण भारतीय शेयर बाजार में इंडियन स्टॉक की मजबूती देखने के लिए मिली है।

क्या राज़ है NIFTY की तरक्की का 20,000 किया पार - पहली बार
क्या राज़ है NIFTY की तरक्की का 20,000 किया पार – पहली बार

इसके अलावा G20 शिखर के कारण भी भारतीय शेयर मार्केट में एक बड़ा उछाल देखने के लिए मिला है, भारत के कई राज्यों में जी-20 शिखर का सम्मेलन सफलतापूर्वक हो चुका है जिसके कारण विदेशी निवेशक भारतीय मार्केट की ओर रुख कर रहे हैं जिससे कंपनी के शेयर प्राइस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

मुद्रास्फीति कम होने के कारण भी निवेशक को की उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई है जिसके कारण कंपनी में लगातार इन्वेस्ट किया जा रहा है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

चौथा कारण यह है कि विदेशी निवेशक भी अब स्थानीय निवेशक की तरह जमकर इंडियन कंपनी में निवेश कर रहे है। इनमें से सबसे प्रमुख कारण दो chandrayaan-3 में मिली सफलता है क्योंकि इसी दौरान भी सारी कंपनियों के स्टॉक प्राइस में रॉकेट की स्पीड देखने के लिए मिली है। जैसे एमटीआर ( MTAR ) कंपनी के स्टॉक में पिछले 52 वीक में जबरदस्त उछाल देखने के लिए मिल चुका है।

एसबीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स और आईटीसी तथा रिलायंस इंडस्ट्री कंपनी के स्टॉक प्राइस में धुआंधार तरीके से बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है। सबसे ज्यादा स्मॉल कैप और मिड कैप कंपनी के शेयर में उछाल आया है। एचडीएफसी सिक्योरिटी के निदेशक धीरज रेली ने कहा है कि निफ्टी ने यह मुकाम निवेशक की सपोर्ट से प्राप्त किया है और आखिरकार निफ्टी दूसरे प्रयास में 20000 अंक के आंकड़े को पार करने में सफल हुआ है और हमें इस बात की बहुत ज्यादा खुशी है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।

अन्य पढ़ें: 40 का कड़क डिविडेंड लूटो – इस हफ्ते एक्स डेट, साल भर में निवेश डबल कर चुकी है कंपनी
अन्य पढ़ें: इस बैंक के शेयर से बने ₹10000 के ₹300 करोड़, CEO ने दिया कंपनी को जवाब
अन्य पढ़ें: 2030 तक करोड़पति हो सकतें हैं इन शेयरों के रिटर्न से, ₹77 वाला शेयर जाएगा ₹300 पार – 4 गुना रिटर्न