4:1 बोनस शेयर देने का बड़ा ऐलान इस सरकारी कंपनी का, जरूर पढ़े मिलेगा तगड़ा रिटर्न

5/5 - (1 vote)
Advertisement

सरकारी कंपनी ने बोनस शेयर देने का किया ऐलान, 12 सितंबर को होगी कंपनी की बोर्ड मीटिंग पर नजर , जानिए कब है रिकॉर्ड डेट

Advertisement

अगर आप अभी बोनस शेयर में इन्वेस्ट करते हैं तो आपके लिए यह खबर खुश करने वाली है। स्टॉक मार्केट में किसी भी खबर को पढ़कर कभी भी निवेश नहीं करना चाहिए लेकिन सभी कंपनियां कमजोर कंपनियां नहीं होती है कुछ ऐसी सरकारी कंपनियां भी है जिन के स्टॉक मजबूत अवस्था में है और अच्छा खासा रिटर्न दे रहे हैं। भारत में बोनस शेयर में निवेश करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसलिए निवेशक हमेशा बोनस शेयर की खबर का इंतजार करते हैं और जब सरकारी कंपनी की बात हो तो निवेशक कभी पीछे नहीं हटते है।

Advertisement
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

बोनस शेयर निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है अब एक सरकारी कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 12 सितंबर 2023 को है और बोनस शेयर की खबर से इस कंपनी के शेयर में 1 दिन पहले अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। यह कंपनी बोनस शेयर देने के साथ-साथ कंपनी में निदेशक मंडल की गई नियुक्ति करने वाली है जिसके लिए कंपनी सेबी ओर शेयरधारकों की मंजूरी लेने वाली है। Power Finance Corporation कंपनी बोनस शेयर देने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने वाली है और कंपनी अपने प्रतिभूति प्रीमियम खाते से 660.02 करोड़ रुपए का प्रयोग करके बोनस शेयर का प्रस्ताव सामने रखा है यह कंपनी प्रत्येक शेयर धारक को ₹10 अंकित मूल्य के प्रत्येक चार इक्विटी शेयर के एवरेज में 10 रुपए के नए शेयर के हकदार हैं साधारण शब्दों में बात करें तो कंपनी 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने जा रही है सालाना बैठक में यह फैसला लिया जाएगा और इसके साथ-साथ कंपनी परमिंदर चोपड़ा को प्रबंधक और चेयरमैन की नियुक्ति के लिए शेयरधारकों से परमिशन लेने वाली है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

जानकारी के अनुसार 14 अगस्त 2023 को बिजली मंत्रालय के आदेश पर निदेशक मंडल ने परमिंदर चोपड़ा को कंपनी के चेयरमैन की नियुक्ति के लिए सिफारिश की थी और यह नियुक्ति सेबी के नियम के अनुसार शेयरधारकों की अनुमति से होगी। पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन बोनस शेयर की खबर के बाद मंगलवार के दिन कंपनी के शेयर में काफी हलचल देखने के लिए मिली मंगलवार के दिन कंपनी का शेयर ₹275 से ऊपर चला गया था।

4:1 बोनस शेयर देने का बड़ा ऐलान इस सरकारी कंपनी का, जरूर पढ़े मिलेगा तगड़ा रिटर्न
4:1 बोनस शेयर देने का बड़ा ऐलान इस सरकारी कंपनी का, जरूर पढ़े मिलेगा तगड़ा रिटर्न

क्लोजिंग के टाइम पर ₹272 में बंद हुआ मंगलवार के दिन इस कंपनी का शेयर ₹2 ऊपर गया है 1 हफ्ते पहले भी इस कंपनी के शेयर में उछाल देखने के लिए मिली है 1 हफ्ते पहले इस कंपनी का शेयर ₹7 ऊपर गया है पिछले 52 Week में कंपनी ने ₹32 का रिटर्न दिया है और इस सरकारी कंपनी का मार्केट कैप 72.14TCr रुपए है यह कंपनी 2007 में ₹55 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई थी। यह कंपनी विद्युत क्षेत्र के विद्युत कंपनी है और कंपनी की स्थापना 1986 में हुई है 2021 में इस कंपनी को महारत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त हुआ है जून 2023 में इस सरकारी कंपनी का शुद्ध लाभ 62.99% है कंपनी की आय 72.65 करोड़ रुपए है यह एक सार्वजनिक कंपनी है जिसमें सरकार की भी हिस्सेदारी है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।

अन्य पढ़ें: ये स्टार्टअप शेयर पर एक्सपर्ट ने सुझाया टारगेट टारगेट प्राइस – निवेश के लिए बेस्ट स्टॉक
अन्य पढ़ें: निवेशकों ने मचाया धूम-धड़का, डिफेंस कंपनी के इस शेयर का रिटर्न जनलोगे तो आप भी सोचोगे
अन्य पढ़ें: टाटा की इस कंपनी को एक्सपर्ट्स ने दिया ₹3300 टारगेट, जानिए शेयर का नाम