5 दिन में मालामाल हुए निवेशक, जानिए भविष्य के लिए कैसा है ये शेयर

5/5 - (1 vote)
Advertisement

60% से ज्यादा का दिया रिटर्न इस कंपनी के स्टॉक ने कर दिया कमाल, 5 दिन में मचाया मार्केट में गदर, एक्सपर्ट भी है फिदा, मालामाल करने के मामले में है सबसे आगे यह स्टॉक, एक्सपर्ट ने कहा अभी ओर दम दिखाएगा यह शेयर।

Advertisement

नमस्कार दोस्तों बीते कुछ दिनों में स्टॉक मार्केट में तहलका देखने के लिए मिला है सभी जानते हैं कि स्टॉक मार्केट में पिछले एक हफ्ते में किस तरीके से उछाल देखने के लिए मिल चुका है। टेक कंपनी मार्केट में लगातार कमाल दिखा रही है, भारतीय शेयर मार्केट में बढ़ोतरी की बहुत सारे कारण है।

Advertisement

हम ऐसी कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं जिसे 5 दिन के अंदर तगड़ा रिटर्न दिया है। इस कंपनी का स्टॉक 124 रुपए से सीधा 193 रुपए में पहुंच गया है और इसके पीछे बहुत सारे कारण है हम सभी जानते हैं इंडिया में टेक्नोलॉजी सेक्टर बहुत तेजी से विकसित होता जा रहा है। भारत के टेक प्रोडक्ट की डिमांड विदेश में भी बहुत ज्यादा है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

216 रुपए में इस कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लग गया और प्रमोटर भी जमकर इस कंपनी को मजबूत कर रहे हैं। 90% की हिस्सेदारी कंपनी के प्रमोटर ने अपने पास रखी है और यह सबसे बड़ी बात है कि जब कोई कंपनी नुकसान में चल रही है और उसके प्रमोटर ने अपनी हिस्सेदारी को बरकरार रखा है तो ऐसी कंपनी को अच्छी कंपनी माना जा सकता है क्योंकि कंपनी के प्रमोटर कंपनी का भविष्य निर्धारित करते हैं।

5 दिन में मालामाल हुए निवेशक, जानिए भविष्य के लिए कैसा है ये शेयर
5 दिन में मालामाल हुए निवेशक, जानिए भविष्य के लिए कैसा है ये शेयर

जून 2023 के अनुसार कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 90.29% फ़ीसदी है जबकि रिटेल निवेशक की हिस्सेदारी 9.63% है। इस कंपनी की स्थापना 1950 में हुई है और कंपनी टेक हार्डवेयर से संबंधित कंपनी है।

जून 2023 की तिमाही रिपोर्ट में कंपनी को 103 करोड रुपए का नुकसान दिखाया गया है, जून 2023 की तिमाही रिपोर्ट का असर इस कंपनी के शेयर प्राइस पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा है। इस कंपनी की स्टॉक प्राइस में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण यह है कि हाल में ही कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप मार्केट में लैपटॉप तथा माइक्रो पीसी विकसित करने के लिए उन्हें मार्केट में पेश किया था। कंपनी ने इस स्मैश ब्रांड के तहत यह प्रोडक्ट बाजार में पेश किया है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

इस कंपनी ने डेल और एचपी कंपनी को पीछे छोड़ते हुए कई सारी किताब अपने नाम कर लिए हैं। पब्लिक सेक्टर की दूरसंचार कंपनी ITI Company लैपटॉप और माइक्रो पर्सनल कंप्यूटर को इंटेल के साथ डेवलप कर रही है, जिसके कारण इसके शेयर प्राइस में लगातार तेजी देखने के लिए मिल रही है।

आईटीआई कंपनी के शेयर प्राइस में पिछले 5 दिनों में 60% से ज्यादा का उछाल देखने के लिए मिल चुका है। 1 महीने पहले इस कंपनी का स्टॉक 112 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, लगातार 2022 से नुकसान में चलने के बावजूद भी अब इस कंपनी के नई प्रोडक्ट लॉन्च होने के बाद लगातार रॉकेट की स्पीड में भाग रहा है। इस हफ्ते कई बार इस कंपनी स्टॉक में अपर सर्किट लग चुका है कंपनी का मार्केट कैप 18654 करोड रुपए है कंपनी का Networth 2374 करोड रुपए है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।

अन्य पढ़ें: रिलायंस शेयर पर बड़ा असर – निवेशकों के लिए बड़ी खबर
अन्य पढ़ें: HDIL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
अन्य पढ़ें: शुगर इंडस्ट्री में बहुत ज़रूरी हैं ये शेयर, भयंकर डिमांड की वजह से निवेशकों ने लगाई आस