जम के खरीद रहे हैं निवेशक इस आईपीओ को, एक्सपर्ट का दावा – आज आखिरी दिन पैसा कमाने का

Rate this post
Advertisement

फ़ूड कंपनी के आईपीओ को 7 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है और आईपीओ का प्राइस बैंड ₹45

Advertisement

अगस्त के महीने में भी लगातार आईपीओ का ही दौर चल रहा है शेयर मार्केट में कई सारी कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ चुकी हैं फाइनेंस कंपनी से लेकर फूड कंपनी के आईपीओ इस बीच देखने के लिए मिले हैं। हम जिस फूड कंपनी के आईपीओ के बारे में बात कर रहे हैं उस फूड कंपनी के आईपीओ को मार्केट से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है 7 अगस्त तक इस आईपीओ को 7 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है और इस कंपनी का आईपीओ प्राइस बैंड ₹45 रखा गया है।👇

Advertisement
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

यह आईपीओ 7 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक ओपन है इस कंपनी में 1 लॉट खरीदने के लिए निवेशक को तो 3000 शेयर खरीदने होंगे। यह आईपीओ पूरी तरीके से 9 करोड़ रुपए तक के 21 लाख इक्विटी शेयर का ताजा इक्विटी इश्यू है। यह कंपनी हरियाणा की फूड कंपनी है और इस कंपनी का नाम Srivari Spices है और कंपनी आटा और मसाले से संबंधित प्रोडक्ट भेजती है।

जो कंपनी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के आसपास अपने प्रोडक्ट को भेजती है इसके अलावा कंपनी ऑनलाइन प्रोडक्ट भी सेल करती है। ग्रे मार्केट में इस कंपनी का शेयर प्रीमियम ₹20 चल रहा है। रिटेल निवेशकों ने 13 गुना सब्सक्राइब किया हुआ है।

जम के खरीद रहे हैं निवेशक इस IPO को, 7 गुना ज़्यादा बिका - आज आखिरी दिन
जम के खरीद रहे हैं निवेशक इस IPO को, 7 गुना ज़्यादा बिका – आज आखिरी दिन

Srivari Spices कंपनी के बिजनेस में नजर डाले तो पिछले साल कंपनी के मसालों के बिजनेस में एक अच्छी ग्रोथ देखी गई है और मसालों की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ी भी है मार्च 2023 में इस फूड कंपनी को ₹35 करोड़ रुपए का रेवेन्यू और 3.12 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था अगर यह कंपनी अपने प्राइस बैंड से ऊपर लिस्ट होती है तो निवेशक को कम समय में ज्यादा लाभ मिल सकता है इस कंपनी का आईपीओ 9 अगस्त को बंद हो जाएगा।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

श्रीवारी कंपनी के बिजनेस के बारे में कुछ बातें
श्रीवारी कंपनी का बिजनेस एरिया तेलंगाना और आंध्र प्रदेश है लेकिन फिर भी कंपनी को जबरदस्त बेनिफिट हो रहा है और आने वाले समय में कंपनी अपने बिजनेस को अन्य राज्यों में भी स्थापित कर सकती है। मार्च 2023 तक श्रीवारी कंपनी का राजस्व 35 करोड़ से ज्यादा का है और यह कंपनी ऑफलाइन प्रोडक्ट्स अप्लाई करने की शॉर्टकट ऑनलाइन प्रोडक्ट की सप्लाई करने का काम करती है। हैदराबाद में इस कंपनी का अपना एक नाम है और यह कंपनी आने वाले समय में उत्तर भारत में भी अपनी इकाइयां स्थापित कर सकती हैं। अब देखना होगा कि 9 अगस्त तक फ्री मार्केट में श्रीवारी कंपनी का शेयर कितने रुपए में ट्रेड करता है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।

आने पढ़े: निवेशक होगए पागल यह शेयर खरीदने के लिए – एक्सपर्ट भी बता रहें टारगेट प्राइस
आने पढ़े: 5 दिन में दिया 27.59% मल्टीबैग्गेर रिटर्न, एक्सपर्ट्स ने कहा खरीदो शेयर में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
आने पढ़े: अडानी ग्रुप ने बेचे इस कंपनी के 4 करोड़ शेयर, निवेशकों के लिए चेतावनी