शेयर मार्केट में बोनस शेयर की धूम मची हुई है और अब दो कंपनियों ने अपने निवेशक को बोनस शेयर देने का कर दिया है ऐलान
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर, आज हम आपके लिए बोनस शेयर के बारे में एक नई अपडेट लेकर आ गई है। शेयर मार्केट के माध्यम से हर कोई पैसा कमाना चाहता है लेकिन सही कंपनी में निवेश करना भी उचित है। निचे दिया लिंक के ज़रिये व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करिये जिसमे हम आपको डेली ऐसी ही स्टॉक मार्किट की खबरें शेयर करते है। 👇
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के फाइनेंस आंकड़ों पर भी नज़र रखना आवश्यक है। हम ऐसी कंपनी के बारे में बात कर रहे है जो अगस्त के महीने में बोनस शेयर देने वाली है और निवेशक के लिए एक बड़ा उपहार हो सकता है।
हम जिन कंपनियों के बारे में बात कर रहे हैं उन कंपनियों की बोनस शेयर की डेट कंपनी के द्वारा बता दी गई है, कंपनी ने बोनस शेयर देने का ऐलान बोर्ड मीटिंग में किया था और इनमें से तो एक कंपनी का शेयर बुलेट ट्रेन की स्पीड में रिटर्न दे रहा है और दूसरी कंपनी के शेयर ने अच्छा खासा रिटर्न दिया है।

Lancor Holdings Ltd
इस कंपनी का मार्केट कैप 208.58 Cr है और 1 अगस्त 2023 के अनुसार इस कंपनी का स्टॉक प्राइस ₹51 है कंपनी ने 5 दिन में किसी भी प्रकार का रिटर्न नहीं दिया है उल्टा कंपनी का शेयर प्राइस कम हुआ है।
इस कंपनी ने जुलाई के महीने में 10% से ज्यादा का रिटर्न दिया है यह कंपनी अपने निवेशकों को 18 अगस्त 2023 को बोनस शेयर देने वाली है कंपनी 2 शेयर पर एक शेयर फ्री देने वाली है। Lancor Holdings Ltd कंपनी के शेयर में पिछले 6 महीने में ताबड़तोड़ उछाल देखने के लिए मिल रही है 6 महीने में कंपनी का शेयर ₹22 तक बढ़ गया है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
GNA Axles Ltd
इस कंपनी ने तो पिछले 5 दिनों में ₹51 से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है जबकि 1 दिन में ₹21 से ज्यादा का रिटर्न इस कंपनी का मार्केट कैप 2 लकह 23 हज़ार करोड़ रुपये है। जुलाई से लेकर 1 अगस्त के बीच में इस कंपनी के स्टॉक प्राइस में 178 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी ने बोनस शेयर देने की रिकॉर्ड डेट सितंबर 2023 निर्धारित की है।
कंपनी एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने वाली है। पिछले 6 महीनों में इस कंपनी के स्टॉक में धुआंधार ग्रोथ देखी गई है कंपनी में ₹237 से ज्यादा का रिटर्न दिया है कंपनी 2016 में लिस्ट हुई है और कंपनी मात्र ₹228 में स्टॉक मार्केट में आई थी और बहुत ही कम समय में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Disclaimer
दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।
आने पढ़े: इस शेयर में तगड़ी तेजी अंबानी के निवेश करने से, इस सेक्टर में एक्सपर्ट्स ने जीताया भरोसा
आने पढ़े: ऐसा म्यूच्यूअल फंड चाहिए: मात्र 10 हजार के निवेश पर 13 लाख बनाये
आने पढ़े: 5 दिन में 6% से आदिक का रिटर्न, एक्सपर्ट्स ने दी खरीदने की राये जाने डिटेल में