ITC (इंडियन टोबैको कंपनी), सिगरेट-से-होटल इंडस्ट्री की कंपनी ने आज Ex-डिविडेंड देने का फैसला किया है। साथ ही, कंपनी का शेयर बाजार में निवेशकों के लिए एक बड़ा दिन भी है क्युकी शेयर का प्राइस 450 रुपये पार हो गया। जो की अबतक का ITC शेयर न्यूज़ में सबसे ज़ादा बड़ा रिकॉर्ड है।
सोमवार को पहली बार आईटीसी कंपनी ( आईटीसी शेयर प्राइस ) शेयर मार्किट में ₹450 पार करने में सक्षम रहें, जिनका डिटेल कुछ इस परकार है। BSE में ITC शेयर प्राइस ओपनिंग के बाद ₹451.75 पर शेयर रहा। जो की दिन का सबसे हाई था, इसके बाद क्लोजिंग के समाये ITC शेयर प्राइस तकरीबन ₹1.5 से काम हो गया और ₹449.10 पर आ कर बंद हुआ। जानकारी के लिए बता दें की आज ITC कंपनी शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड के तौर पर ट्रेड करेगी।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
इससे पहले, मार्च क्वार्टर में कंपनी ने 21.37 प्रतिशत की YoY प्रॉफिट दर्ज किया जो की 5,086.90 करोड़ रुपये का था। जबकि पिछले साल, मार्च क्वार्टर में यह मुनाफा 4,190.96 करोड़ रुपये का था।
अधिक जानकारी के लिए – आईटीसी शेयर प्राइस इस साल निफ़्टी में टॉप गाइनर्स में से एक लिस्ट हुयी है। निफ़्टी इंडेक्स में सिर्फ 2% की तेजी ही देखने को मिली, लेकिन तब भी पोसिशनल निवेशकों ने 35% का मुनाफा कमाया है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
कितने रुपये का डिविडेंट देगी ITC कंपनी? – अब जानिए की आईटीसी शेयर प्राइस में बड़ी छलांग लगने के बार कितने रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी। आईटीसी कंपनी की हाल ही में हुयी बोर्ड में मीटिंग में तये किया गया है की 6.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड और साथ ही 2.75 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देगी कंपनी। इससे पहले पिछले 12 महीने में कंपनी ने हर एक इक्विटी शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया था।
कब देगी ITC कंपनी डिविडेंट का पैसा? – डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 30 मई 2023 की तिथि तय करी है। मतलब की आज। ज़रूरी जानकारी बता दे की एजीएम की अप्रूवल के बाद ही ITC कंपनी योग्य निवेशकों को 14 से 17 अगस्त के बीच ही डिविडेंड देने का फैसला किया है।
निवेशकों के लिए सुझाव – टेक्निकल एनालिसिस के बाद, एक्सपर्ट्स की गए है की ITC शेयर प्राइस आने वाले 2-3 हफ़्तों में 460 रुपये तक पार कर सकता है। तो आप भी ITC शेयर में निवेश कर के शार्ट टर्म में पैसा बना सकते है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Disclaimer
इस के इस आर्टिकल के माधियम से आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड की जा रही है। शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा तहरा से आप पर देपेंद करता है। Stock Singh टीम का मोटिव यह ही है आप तक राइट नॉलेज को डिलीवर हो। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती। न्यूज़ दी जाती है और जिन भी शेयर की हम टारगेट प्राइस शेयर करते है वोह हमारी नॉलेज एक अनुमान होता है।
अन्य पढ़े: 90 रुपये के आईपीओ ने निवेशकों को दिया 68 रुपये का फयदा पहले ही दिन, जानिए शेयर का नाम
अन्य पढ़े: डिविडेंड की बारिश इतनी सारी कंपनी देने जा रही है, डिविडेंड इस हफ्ते चेक करे डिटेल्स