झुनझुनवाला ने भी लगाया दाव – इस शेयर में दिखेगी धुआंदार तेजी – इतना बड़ा आर्डर मिला के लोग निवेश की फुल तयारी में

Rate this post
Advertisement

इस कंपनी को करोड़ों रुपए का काम मिलने से कंपनी के शेयर में धकाधक बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रही है और झुनझुनवाला परिवार का भी है एक बड़ा हिस्सा

Advertisement

राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट के जाने-माने निवेशक है। इस कंपनी में इनकी भी एक बड़ी हिस्सेदारी है। मार्केट रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है जिसके कारण यह शेयर बुलेट ट्रेन की स्पीड में भाग रहा है। ऐसी ही धसू खबरें रोज़ पढ़ने के लिए ज्वाइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप 👇

Advertisement
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

कंपनी का नाम बताने से पहले मैं आपको एक जानकारी दे देती हूं किसी भी खबर को पढ़कर या बड़े बड़े निवेशक के बारे में रिचार्ज करके आपको उस कंपनी में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि स्टॉक मार्केट आज के समय में खतरों के खिलाड़ी से कम नहीं है। जिस तरीके से खतरे के खिलाड़ी काम करते हैं उसी तरीके से स्टॉक मार्केट भी काम करता है स्टॉक मार्केट में लगातार जोखिम आता रहता है जो निवेशक को पूरी तरीके से प्रभावित करता है। इसलिए स्टॉक मार्केट में बहुत सोच समझकर निवेश करना उचित माना जाता है।

झुनझुनवाला की हिस्सेदारी इस शेयर में - दिखेगी धुआंदार तेजी, लोग निवेश के लिए त्यार
झुनझुनवाला की हिस्सेदारी इस शेयर में – दिखेगी धुआंदार तेजी, लोग निवेश के लिए त्यार

जब भी किसी कंपनी को बढ़ा आर्डर मिलता है तो उस कंपनी के शेयर प्राइस में धुआंधार बढ़ोतरी देखने के लिए मिलती है, इस बात से कभी इंकार भी नहीं किया जा सकता क्योंकि आज के समय में जितनी कंपनियों को ऑर्डर मिले हैं उन सभी कंपनी के शेयर प्राइस 10% ऊपर गए हैं। मार्च के महीने में इस कंपनी का स्टॉक प्राइस का ₹90 था और 1 सितंबर 2023 को 169 रुपए इस कंपनी का शेयर प्राइस पहुंच चुका है।

इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी थी और अब उनकी मृत्यु के बाद 11.24% हिस्सेदारी रेखा झुनझुनवाला के पास है, इसके अलावा 1.85% हिस्सेदारी रेखा झुनझुनवाला के पास पहले ही थी, कुल मिलाकर झुनझुनवाला परिवार के पास इस कंपनी की 13.4% हिस्सेदारी है। 52 वीक में इस कंपनी का स्टॉक 17 फ़ीसदी ऊपर गया है, 17 अक्टूबर 2003 को इस कंपनी के शेयर की कीमत मात्र ₹5 थी और सस्ते शेयर ने निवेशक को मालामाल कर दिया है क्योंकि पूरे टाइम में कंपनी 163 रुपए का रिटर्न दे चुकी है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

मार्केट रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिसटीब्यूशन कॉर्पोरेशन के माध्यम से 2933 करोड़ रुपए और 2822 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। नार्थ बिहार पावर कॉर्पोरेशन डिस्ट्रीब्यूशन से कंपनी को 2324 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है तथा बेंगलुरु पावर कॉर्पोरेशन डिस्ट्रीब्यूशन के माध्यम से इस कंपनी को 319 करोड रुपए का ऑर्डर मिला है। कुल मिलाकर इस कंपनी को 8398 करोड़ रुपए का काम मिल चुका है जिसके बाद कंपनी का स्टॉक धकाधक बढ़ रहा है क्योंकि 5 दिन में इस कंपनी की स्टॉक की कीमत 17 रुपए बढ़ चुकी है।

इस कंपनी का नाम NCC Ltd है। एसीसी लिमिटेड कंपनी का स्टॉक प्राइस में वृद्धि का सबसे बड़ा कारण यह है कि कंपनी की ऑर्डर बुक में बड़े-बड़े ऑर्डर शामिल हो चुके हैं जिसके कारण इसका स्टॉक 6 महीने में ₹77 बढ़ चुका है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।

अन्य पढ़ें: सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लेकिन एक्सपर्ट्स ने दिया अलर्ट शेयर को लेकर
अन्य पढ़ें: 5+ म्युचुअल फंड से निवेशकों को करोड़ो का रिटर्न, अभी भी मौका निवेश करने का
अन्य पढ़ें: 1:2 बोनस शेयर देगी ये कंपनी इस ख़बर से शेयर में तेजी, निवेशकों के लिए अच्छा मौका