शेयर में राकेट जैसी तेजी के चलते खरीदने की मची होड़, एक्सपर्ट्स ने कहा गिरेगा भाव

Rate this post
Advertisement

कंपनी के शेयरों में जबरदस्त खरीदी के साथ अच्छी तेजी देखी गई। जिसके चलते इस शेयर की कीमत 20% बढ़ी और शेयर का भाव हजार रुपए के आसपास ट्रेड करने लगा और मार्केट बंद होते होते शेयर का भाव करीब 995 रुपये पर ट्रेड होने लगा।

Advertisement

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ एक ऐसे शेयर पर चर्चा करने जा रहे हैं। इस शेयर में हमें अभी तेजी देखने को मिल रही है और निवेशक इस शेयर में खरीदी कर रहे हैं। लेकिन एक्सपोर्ट की तरफ से यह बोला जा रहा है कि इस शेयर को मत खरीदिए शेयर का भाव गिरेगा। आज के इस आर्टिकल में हम इस शेयर के बारे में डिटेल में चर्चा करेंगे। अगर आपने भी इस शेयर में निवेश किया हुआ है तो आप इस पूरे आर्टिकल को जरूर पढ़ें और अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तू भी इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि आप ऐसे शेयर में निवेश करने से दूर रहें।

Advertisement
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

जब सोमवार को मार्केट की शुरुआत हुई, तब मार्केट में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी के शेयरों में जबरदस्त खरीदी के साथ अच्छी तेजी देखी गई। जिसके चलते इस शेयर की कीमत 20% बढ़ी और शेयर का भाव हजार रुपए के आसपास ट्रेड करने लगा और मार्केट बंद होते होते शेयर का भाव करीब 995 रुपये पर ट्रेड होने लगा। इस तेजी के बाद एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज फर्म के द्वारा इस शेयर को बेचने की सलाह दी जा रही है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

दोस्तों अगर बात करें शेयर की कीमत के बारे में तो आज सोमवार के कारोबारी दिन में शेयर का भाव ₹995 रुपए पर बंद हुआ। जिसके चलते आज के दिन का हाई ₹1006 रहा और लो ₹840 आज का और जब मार्केट ओपन हुई तब शेयर का प्राइस ₹846 पर था। अगर इसी के चलते पिछले 52 वीक हाई देखें तू करीब ₹1006 जोकि आज के दिन रिकॉर्ड ब्रेक हुआ है। पिछले 52 वीक लो देखे तो करीब ₹229 था।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी का मार्केट कैप करीब 20,000 करोड़ रुपए का है। आईसीसी सिक्योरिटीज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस करीब ₹600 बताया और साथ ही बताया कि आने वाले समय में शेयर में बिकवाली का दौर देखने को मिल सकता है। जिसके चलते निवेशक मुनाफावसूली करते हुए देख सकते हैं।

शेयर में राकेट जैसी तेजी के चलते खरीदने की मची होड़, एक्सपर्ट्स ने कहा गिरेगा भाव
शेयर में राकेट जैसी तेजी के चलते खरीदने की मची होड़, एक्सपर्ट्स ने कहा गिरेगा भाव

दोस्तों चर्चा करते हैं डिविडेंड के बारे में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने शेयर पर 6.86 पैसे पर इक्विटी का डिविडेंड एम्प्लॉयर्स को FY2022-23 में दिया। उसके साथी उसी FY2022-23 में कंपनी ने एडिशनल डिविडेंड भी दिया। जोकि 9.10 पैसे हर शेयर पर था। लेकिन यह बात एनुअल जनरल मीटिंग में सूचित नहीं की गई थी।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

इस के इस आर्टिकल के माधियम से आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड की जा रही है। शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा तहरा से आप पर देपेंद करता है। Stock Singh टीम का मोटिव यह ही है आप तक राइट नॉलेज को डिलीवर हो। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती। न्यूज़ दी जाती है और जिन भी शेयर की हम टारगेट प्राइस शेयर करते है वोह हमारी नॉलेज एक अनुमान होता है।

अन्य पढ़े: फार्मा कंपनी का बड़ा ऐलान 160 फीसदी के डिविडेंड देगी ये कंपनी, जानिए शेयर का नाम
अन्य पढ़े: टाटा IPO लॉन्चिंग से पहले ही लूट मार करवा रहा – दे रहा ताबड़तोड़ रिटर्न
अन्य पढ़े: टाटा ग्रुप का ये शेयर ने निवेशकों देगा तगड़ा रिटर्न, एक्सपर्ट्स बोले अभी खरीदो