मुकेश अम्बानी की कंपनी की नयी शुरुआत, शेयर मार्किट निवेशकों के लिए मौका

3.8/5 - (6 votes)
Advertisement

मुकेश अंबानी की इस कंपनी के स्टॉक ने इन्वेस्टर को दी एक नई खबर, कंपनी रखने जा रही है नए बिजनेस में कदम, स्टॉक को मिल सकती है एक नई ग्रोथ

Advertisement

दोस्तों स्वागत है आपका एक नए आर्टिकल में और आज हम मुकेश अंबानी की एक ऐसी कंपनी के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिसने इन्वेस्टर को बड़ा परेशान किया था। अब कंपनी ने ऐलान किया है कि कंपनी होम लोन और ऑटो सेक्टर में अपना हाथ आजमा सकती है।

Advertisement
Whatsapp Group🔥👉 क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉 क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

आज के समय में मुकेश अंबानी से हर कोई परिचित है और उनकी कंपनी के स्टॉक से भी हर कोई अच्छी तरीके से परिचित है जब भी मुकेश अंबानी का नाम स्टॉक मार्केट में आता है तो सभी इन्वेस्टर की नजर मुकेश अंबानी की कंपनी के ऊपर रात दिन रहती है क्योंकि मुकेश अंबानी की कोई भी कंपनी मार्केट में भूचाल लाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। आप भी मुकेश अंबानी की हर कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको जानकारी होनी चाहिए कि मुकेश अंबानी की कौन सी कंपनी कौन से बिजनेस में कदम रख रही है।

मुकेश अम्बानी कंपनी की नयी शुरुआत, शेयर मार्किट निवेशकों के लिए मौका
मुकेश अम्बानी कंपनी की नयी शुरुआत, शेयर मार्किट निवेशकों के लिए मौका

मंगलवार के दिन स्टॉक मार्केट में खबर मिली है कि मुकेश अंबानी की जिओ फाइनेंस Jio Financial Services Ltd कंपनी अब होम लोन और ऑटो सेक्टर में कदम रखने जा रही है इस बात की जानकारी कंपनी ने अगस्त के महीने में ही दे दी थी कि कंपनी अब नए बिजनेस में कदम रखेंगी। जिओ फाइनेंस कंपनी अब रिटेल तथा टेलीकॉम सेक्टर में भूचाल लाने वाली है कंपनी ने सितंबर की तिमाही रिपोर्ट भी प्रस्तुत करती है जिसमें कंपनी का प्रॉफिट 101% से बढ़कर 668 करोड रुपए पहुंच चुका है इस कंपनी ने 24 इंश्योरेंस कंपनी के साथ साझेदारी की है।

Whatsapp Group🔥👉 क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉 क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

21 अगस्त 2023 को 248 रुपए में जिओ फाइनेंस कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई। जिओ फाइनेंस कंपनी को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए एक दिन नहीं हुआ था और कंपनी का स्टॉक प्राइस 248 रुपए से सीधा 211 रुपए में पहुंच गया जिसके बाद इन्वेस्टर की उम्मीद टूट गई। 211 रुपए में पहुंचने के बाद धीरे-धीरे करके कछुए की चाल में जिओ फाइनेंस सर्विस शेयर ₹255 की चढ़ाई चढ़ने में सफल हुआ। लेकिन कंपनी की यह चढ़ाई लंबे समय तक नहीं चल पाई और कंपनी का स्टॉक वापस से गिरने लग गया।

हालांकि यह कंपनी फाइनेंस के मामले में अच्छी खासी है और कंपनी का बिजनेस मॉडल भी अच्छा है। आप कंपनी होम लोन तथा इंश्योरेंस सेक्टर में कदम रखने जा रही है जिसका फायदा भविष्य में मिल सकता है। जिओ फाइनेंस सर्विसेज कंपनी का शेयर प्राइस चार्ट अगस्त से लेकर अक्टूबर के महीने में लगातार लाल चार्ट में ही चल रहा है।

Whatsapp Group🔥👉 क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉

क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।

अन्य पढ़ें: 1200% रिटर्न, स्माल कैप कंपनी के स्टॉक खरीदने की लूट जारी
अन्य पढ़ें: 2300 करोड़ का आर्डर मिला, ₹5 के स्टॉक से बने लाखों
अन्य पढ़ें: 10 बोनस शेयर मिलेंगे, पहले दिया ताबड़तोड़ रिटर्न अब निवेशक पागल