प्रमोटर्स ने बेचीं हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों के बीच शेयर बेचने की दौड़, जानिए शेयर के बारे में

Rate this post
Advertisement

प्रमोटर्स ने बेचीं हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों के बीच शेयर बेचने की दौड़, जानिए शेयर के बारे में। जिसमें प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं और रिटेल इन्वेस्टर्स उस दौड़ में शामिल हो चुके हैं। जानेंगे शेयर के बारे में सारी डिटेल

Advertisement

हेलो दोस्तों कैसे हैं, आप सब आज के इस आर्टिकल में आपके लिए एक बहुत ही इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन लेकर आया हूं। आज हमें एक ऐसे शेयर के बारे में चर्चा करेंगे। जिसमें प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं और रिटेल इन्वेस्टर्स उस दौड़ में शामिल हो चुके हैं। जानेंगे शेयर के बारे में सारी डिटेल अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं या फिर निवेश करने सोच रहे हैं। तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं। कहीं आप ऐसे किसी शेयर में निवेश ना करदे जो आगे जाकर आपको नेगेटिव रिटर्न दे।

Advertisement

दोस्तों इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शुक्रवार को कंपनी में अच्छी गिरावट देखने को मिली। इस कंपनी की हम बात कर रहे हैं, उस कंपनी का नाम CMS इंफो सिस्टम्स लिमिटेड है। शेयर में जो बड़ी गिरावट का कारण निकल के सामने आ रहा है। वह कंपनी का एक निर्णय है, दरअसल कंपनी के प्रमोटर्स ने एक हिस्सा बेच दिया है जिसके चलते कंपनी में यह गिरावट देखी जा रही है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

बात कुछ यूं है, कि प्रमोटर्स में सायन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग ने अपनी पब्लिक डील के जरिए CMS इंफो सिस्टम्स कंपनी की 13.7% की हिस्सेदारी बेची जोकि करीब 683 करोड़ रुपए होती है। BSE शरहोल्डिंग लिस्ट के मुताबिक मार्च 2023 तिमाही में CMS इंफो सिस्टम्स कंपनी में सायन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग का स्टके करीब 60.24% की हिस्सेदारी थी। जोकि अब देखा जा रहा है, कि वह 60.24 परसेंट की हिस्सेदारी घटकर 46.24 परसेंट हिस्सेदारी रह गई है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

खबर के अनुसार NSE बल्क डील के मुताभिक सायन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स के शेयर 300 रुपये के भाव पर 2,12,40,000 शेयर बेचे गए। मानसी शेयर्स एंड स्टॉक एडवाइजर ने 309 रुपये के भाव पर 9लाख के करीब शेयर बेचे। जिसमे से करीब ₹637 करोड़ की ट्रांसक्शन हुई।

प्रमोटर्स ने बेचीं हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों के बीच शेयर बेचने की दौड़, जानिए शेयर के बारे में
प्रमोटर्स ने बेचीं हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों के बीच शेयर बेचने की दौड़, जानिए शेयर के बारे में
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

इसके अलावा फॉरेन इन्वेस्टर्स ने भी शेयर में निवेश करते हुए दिखाया। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने 300 के भाव पर करीब 20 लाख शेयर खरीदे और कंपनी में 1.69 प्रतिशत हिस्सेदारी के मालिक बने। इसके अलावा घरेलू निवेशकों ने भी निवेश किया जैसे एसबीआई म्युचुअल फंड, 360 वन म्यूच्यूअल फंड और आईआईएफएल म्युचुअल फंड ने CMS Info systems कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

कंपनी के बारे में चर्चा करते हैं, 2021 में आया इस कंपनी का आईपीओ प्राइस ट्रेंड ₹205-216 प्रति शेयर पर आया था। अभी शेयर का भाव करीब ₹307 पर ट्रेड हो रहा है। बीते कारोबारी दिन में शेयर में करीब से 6% की गिरावट आई। बता दें कि CMS Info systems कंपनी देश की सबसे बड़ी कॅश मैनेजमेंट कंपनी है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

इस के इस आर्टिकल के माधियम से आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड की जा रही है। शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा तहरा से आप पर देपेंद करता है। Stock Singh टीम का मोटिव यह ही है आप तक राइट नॉलेज को डिलीवर हो। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती। न्यूज़ दी जाती है और जिन भी शेयर की हम टारगेट प्राइस शेयर करते है वोह हमारी नॉलेज एक अनुमान होता है।

अन्य पढ़े: इस म्यूच्यूअल फण्ड ने ₹3.60 लाख को बनाया ₹4 करोड़ से अधिक, आज ही करे इन्वेस्टमेंट शुरू
अन्य पढ़े: Suzlon Energy शेयर ने थोड़े सारे रिकॉर्ड, रिटेल निवेशक जानने अब किया करे
अन्य पढ़े: टाटा ग्रुप का ये गुपत शेयर बहुत कम लोगो को पता, मालामाल कर देगा