दिवाली ऑफर में खरीदें Royal Enfield Classic 350 नया लुक, आयी जबरदस्त फीचर और नई टेक्नोलॉजी के साथ

2/5 - (3 votes)
Advertisement

Royal कंपनी के बाइक्स के अगर आप भी शौकीन हैं तो आप भी 2023 Royal Enfield Classic 350 का नया लुक देखकर हो आश्चर्य चकित रह जाओगे, दिवाली ऑफर में खरीद सकते हैं इस बाइक को

एनफील्ड बाइक सबसे मस्त मोटरसाइकिल है इंडियन मार्केट में हर व्यक्ति के दिल में राज कर रही है। अब आप 15 कलर में से अपना मनपसंद कलर चुन सकते हैं क्रूजर बाइक को हाल में ही अपडेट करके लॉन्च किया गया है। इंडियन मार्केट में इस बाइक के बारे में बात करें तो इंडियन मार्केट में दिल्ली में अभी इस बाइक की कीमत 2,20,136 रुपए है। इस बार इस बाइक में इंजन से लेकर ब्रेक में काफी ज्यादा चेंज किए गए हैं। इसमें आगे की ओर गोल लाइट और स्प्लिट स्टाइल शीट ओर साइड-स्लंग एग्जॉस्ट के साथ स्टाइलिश रूप से डिजाइन किया गया है।

Advertisement
Advertisement

2023 Royal Enfield Classic 350 में आए है शानदार फीचर

दिवाली ऑफर में खरीदें Royal Enfield नया लुक, आयी जबरदस्त फीचर और नई टेक्नोलॉजी के साथ
दिवाली ऑफर में खरीदें Royal Enfield नया लुक, आयी जबरदस्त फीचर और नई टेक्नोलॉजी के साथ

इस बार इस बाइक को अपडेट करके स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम को जोड़ा गया है जिससे यह बाइक और ज्यादा आकर्षित लग रही है खास बात तो यह है कि इसमें मोबाइल चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट सिस्टम को भी जोड़ दिया गया है और एनालॉग स्पीडोमीटर और एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट के भी फीचर मिल जाएंगे और बाइक के इंजन की बात करूं तो इस बाइक में 349 CC, BS6 OBD2 अनुरूप, सिंगल सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा और इस बार बाइक में 5 स्पीड गियर डिब्बे को भी शामिल किया गया है।

SpecificationsDetails
Engine349cc BS6 engine
Mileage35 km/l
Power Output20.2 bhp @ 6,100 rpm
Peak Torque27 Nm @ 4,000 rpm
Transmission5-speed gearbox
Front Suspension41mm Telescopic Forks
Rear SuspensionPreload-adjustable Twin Shock Absorbers
BrakesFront and Rear Disc brakes
Braking SystemDual Discs (Front and Rear) with Dual-Channel ABS

2023 Royal Enfield Classic 350 बाइक के ब्रेक में अभी काफी ज्यादा परिवर्तन किया गया है इस पर आगे से दोनों में सिंगल डिस्क ब्रेक जोड़ा गया है पीछे की ओर ड्रम ब्रेक जोड़ा गया है बाइक के माइलेज के बारे में बात करें तो इस बाइक का माइलेज 35 km/l है और वजन 195 kg है पेट्रोल टैंक के बारे में बात करें तो एक साथ इसमें 13 लीटर पेट्रोल डाल सकते हैं। इस बाइक में डुएल चैनल ABS की सुविधा भी आपको मिल जाएगी।

2023 Royal Enfield Classic 350 बाइक की कीमत इंडिया में

दिल्ली में इस बाइक की कीमत 2,20,136 लाख रुपए है इस के अलावा अन्य राज्यों में इसकी कीमत अलग-अलग देखने के लिए मिल सकती है दिवाली के टाइम पर थोड़ा बहुत ऑफर मिला है जिसका फायदा आप लोग भी उठा सकते हैं। दिल्ली से बाहर इसकी कीमत लगभग पांच प्रतिशत ऊपर रह सकती है। पंजाब हरियाणा, राजस्थान, बेंगलुरु आदि जगह इस बाइक की कीमत अलग-अलग है। यह बाइक मार्केट में आ चुकी है और इसकी बुकिंग बहुत तेजी से हो रही है अभी तक इस बाइक ने लोगों के दिलों में राज किया है।