हाल ही में एक शेयर के साथ 15 लोगों ने गड़बड़ घोटाला करा तो SEBI ने तुरंत 87 लाख का जुर्माना थोक दिया। डिटेल में बताएंगे शेयर के बारे में और क्या गलती करि इन 15 लोगों ने, ज़रूर जान लेना ताकि आपसे न होजाये ये गलती।
दोस्तों गड़बड़ घोटाला किया यह सिलसिला 2018 में जनुअरी से लेकर अप्रैल के महीने के बीच का है। जिसकी जांच पड़ताल अभी पकड़ में आयी है। इतने सालों से चलती आ रही थी ये 15 लोगों की गड़बड़ की जाँच। SEBI द्वारा की गयी ट्रेडिंग गतिविदियों की जाँच पड़ताल से पता लगा की यह लोगों ने एक फाइनेंसियल कंपनी के शेयरों के साथ गड़बड़ घोटाला किया है। यह गड़बड़ शेयर के ट्रेडिंग कर के अंजाम दी गयी। जिस कंपनी के शेयर में बदलाव हुए वो कंपनी BSE पर लिस्टेड है और कंपनी का पूरा नाम कपिल राज फाइनेंस लिमिटेड (KRJFL) है। यह 15 लोग मिलकर एक संस्था के रूप में कपिल राज फाइनेंस के शेयर में गैरकानूनी ट्रेडिंग कर रहे थे।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
क्या गड़बड़ करि – यह 15 लोगों के समूह ने बेनिफिशियल ओनरशिप (beneficial ownership) में बदलाव के बिना ही यह ट्रेडिंग घोटाला में लगे हुए थे। शेयर मार्किट में इस कंपनी के शेयरों की सर्कुलेटेड वॉल्यूम का तकरीबन 80 परसेंट योगदान किया था, यानि इन्होने ट्रेडिंग वॉल्यूम का 22.2 परसेंट खुद बनाया हैं। यह 22.2 परसेंट हिस्सा आर्टिफीसियल और गैर- वास्तविक है। इस बात की जानकारी खुद SEBI के एडजुडिकेटिंग ऑफिसर रामर जी ने दी और समझाया की इन लोगों ने आर्टिफीशियल वॉल्यूम बनाकर शेयर मार्किट के निवेशकों को कपिल राज फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों की और आकर्षित किया। इस अंजाम को मिस लीडिंग ट्रेड कहा जाता है।

कपिल राज फाइनेंस लिमिटेड के शेयर प्रदर्शन को देखे तो इस शेयर ने साल भर में ही लगभग 103% का मल्टीबैग्गार रिटर्न दिया है और यह कंपनी स्माल कैप एंटरप्राइज की लिस्ट में आती है। यह शेयर साल पहले जून में 8 रुपये का था जो की 12 जून 2023 को 17.96 के स्तर पर लम्बी उछाल के साथ आगे बढ़ रहा है। साथ ही यह शेयर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले पैनी स्टॉक की लिस्ट में आता है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
बुरा लगता है यह जान कर की ऐसी पैनी शेयर जिसने मल्टीबैगर रेतुर्न दिया है वो शेयर में दरअसल गलत तरीके से ट्रेड कर बदलाव किये गए हैं। एक्सपर्ट के अनुसार ये कंपनी के शेयर की मात्रा ज़ादा है। और ऐसे कई ओर भी शेयर हैं जिसमे इन 15 लोगों जैसे गलत लोगों ने अपना दबा बोला होगा जिसकी जाँच पड़ताल SEBI की ज़िम्मेदारी है। इसलिए गड़बड़ घोटाले की पुष्टि पूरी होते ही SEBI ने इन लोगों पर 87 लाख रुपये का जुर्माना सजाये तौर पर वसूला। फिलहाल तो यह शेयर में पैसा लगाने से निवेशक भी कई बार सोचेंगे। लेकिन कोई भी निवेश करने करने से पहले आप भी इन बातो का ज़रूर रखे की जब भी शेयर मार्किट में काम करो तो SEBI की गाइडलाइन को ज़रूर जान लें। ताकि आपसे एड़ी गलती न हो जाये और ऐसा जुर्माना से न निपटना पड़े। और, मार्किट से जुड़े सभी रिस्क के बारे में पहले जान लें वर्ण नुकसान और भरपाई की की ज़िम्मेदारी लें।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Disclaimer
इस के इस आर्टिकल के माधियम से आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड की जा रही है। शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा तहरा से आप पर देपेंद करता है। Stock Singh टीम का मोटिव यह ही है आप तक राइट नॉलेज को डिलीवर हो। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती। न्यूज़ दी जाती है और जिन भी शेयर की हम टारगेट प्राइस शेयर करते है वोह हमारी नॉलेज एक अनुमान होता है।
अन्य पढ़े: यह पैनी स्टॉक ने किये निवेशक अमीर – कितना Multibagger Return मिला?
अन्य पढ़े: मल्टीबैग्गेर रिटर्न के बाद अब बोनस शेयर का ऐलान इस कंपनी का, जानें डिटेल्स
अन्य पढ़े: टाटा ग्रुप की इस कंपनी को लगा SHOCK, कई बड़ी डील ख़तम, शेयरों पर बड़ा असर