3 साल में 6 गुणा रिटर्न दिया मल्टी बैगर स्टॉक ने, ₹10 to 61 में बदला इलेक्ट्रॉनिक स्टॉक

Rate this post
Advertisement

जानिए किस स्माॅल कैप कंपनी ने किया निवेशकों का पैसा 6 गुणा वो भी महज़ 3 सालों में और क्यों स्टॉक मल्टी बैगर रिटर्न लिस्ट में दर्ज किया हुआ।

दोस्तों आज हम एक ऐसे मल्टी बैगर रिटर्न स्टॉक के बारे में डिटेल जानेंगे जिसने पिछले 3 साल के निवेशकों कों दिया है 6 गुणा रिटर्न जिसका प्राइस 10 रुपये का था और आज यह कंपनी का स्टॉक 61 रुपये का हो गया है, इत्मीनान से पढ़ें ये लेख और जाने अधिकतम जानकारी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के स्टॉक की।

Advertisement
Advertisement
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

हम बात कर रहे हैं एक स्माॅल कैप इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री में कंपनी की जो सेमि-कंडक्टर और इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स/एवरीथिंग ( IoT/E ) पर केंद्रित चिप्स बनाने वाली कंपनी की जिसने मल्टी बैगर रिटर्न दिया है। कंपनी चिप्स बनाने से लेकर सिस्टम डेवलपमेंट तक के कारोबार में माहिर है। बीऐसई ( BSE ) पर दर्ज यह कंपनी का पूरा नाम मोस्चिप टेक्नोलॉजी लिमिटेड ( Moschip Technologies ) है, जिसका स्टॉक नाम MOSCHIP है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
3 साल में 6 गुणा रिटर्न दिया मल्टी-बैगर स्टॉक ने, ₹10 to 61 में बदला इलेक्ट्रॉनिक स्टॉक
3 साल में 6 गुणा रिटर्न दिया मल्टी-बैगर स्टॉक ने, ₹10 to 61 में बदला इलेक्ट्रॉनिक स्टॉक

मोस्चिप टेक्नोलॉजी का शेयर तकरीबन 10 रुपये पर बंद हुआ था जो की मंगलवार 23 मई 2023 को 61.08 रुपये के लेवल पर बीऐसई (BSE) में आया। यह निवेशकों के लिए मल्टी बैगर रिटर्न दिया क्युकी एहि शेयर मार्किट में 10 रुपये पर बंद हुआ था 29 मई 2020 में। जिसका मतलब अगर अपने Rs 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो वह आज Rs 5.81 हो जातें, जबकि सेंसेक्स भी 2020 से 2023 के बीच 94.2 प्रतिशत से बढ़ा है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

मोस्चिप टेक्नोलॉजी शेयर प्राइस – कल स्टॉक फ्लैट Rs 61.98 से बीऐसई ( BSE ) पर ओपन और 0.89% की गिरावट से Rs 61.08 बंद हुआ जबकि सोमवार को यह मल्टी बैगर रिटर्न देने वाला स्टॉक Rs 61.63 पर बंद हुआ था। पिछले 2 दिनों से यह शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिली है। यानि यह एक आम तौर पर होने वाला मार्किट करेक्शन है।

पिछले एक साल में यह शेयर में 8.2% की तेजी दर्ज की गयी है लेकिन इस साल के शुरुआत से अबतक में ही 10.77% डगमगा गया है। मगर तब भी आखिरी 3 सालों में 481.16% की तेजी के साथ बेहतरीन गति से आगे बढ़ रहा है। यह मल्टी बैगर रिटर्न कंपनी का मार्किट कैपिटल भी बीऐसई ( BSE ) के अनुसार बढ़ कर Rs 1017.39 करोड़ पर आ गया है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

मोस्चिप टेक्नोलॉजी शेयर टेक्निकल – कंपनी का (RSI) भी 44.7 है जिसका मतलब यह मिडिल ज़ोन में दार्जित है, अर्थात शेयर मार्किट में निवेशकों ने ना तो यह स्टॉक की बहुत-अधिक खरीदारी करि है ना ही यह शेयर बहुत-अधिक बेचा जा रहा है। जोकि किसी भी कंपनी शेयर के लिए एक बहुत ही अछि बात है। और-तो-और यह मल्टी बैगर रिटर्न शेयर बहुत ही एवरेज गति के साथ बढ़ ही रहा है।

मोस्चिप टेक्नोलॉजी शेयर फाइनेंसियल – फर्म ने मार्च 2023 तिमाही में राजस्व में 43.89% से बढ़ कर 53.83 करोड़ रुपये का रिवेन्यू दर्ज किया। Q4 में नेट प्रॉफिट 50.50% बढ़ने के बाद 1.52 करोड़ रुपये का हो गया जिसमे EBITDA भी बढ़ा तो 21.38% से जो की कुल Rs 7.45 करोड़ रुपये हुआ मार्च Q4 में।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

मोस्चिप टेक्नोलॉजी शेयर इनकम स्टेटमेंट

  • पिछले 5 सालों में कंपनी का मार्किट शेयर 0.17% से 0.36% बढ़ा है।
  • सालाना रिवेन्यू 30.12% से बढ़ता है जबकि इंडस्ट्री में बाकी कंपनियों का 12.68% है
  • नेट इनकम भी सालाना 40.13% है।

Disclaimer

इस के इस आर्टिकल के माधियम से आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड की जा रही है। शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा तहरा से आप पर देपेंद करता है। Stock Singh टीम का मोटिव यह ही है आप तक राइट नॉलेज को डिलीवर हो। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती। न्यूज़ दी जाती है और जिन भी शेयर की हम टारगेट प्राइस शेयर करते है वोह हमारी नॉलेज एक अनुमान होता है।

अन्य पढ़े: 90 रुपये के आईपीओ ने निवेशकों को दिया 68 रुपये का फयदा पहले ही दिन, जानिए शेयर का नाम

अन्य पढ़े: 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर साथ में डिविडेंड भी, 20% अपर सर्किट लगा चेक करे डिटेल्स

अन्य पढ़े: इस शेयर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड मुनाफा होते ही शेयर में मची खरीदने की दौर, एक्सपर्ट्स भी बुलिश