छोटी कंपनी निवेशकों को देगी बड़ा तौफा 106% के तगड़े रिटर्न के बाद अब 1:1 बोनस शेयर, जानिए रिकॉर्ड डेट

Rate this post
Advertisement

आयरन और स्टील उत्पाद बनाने वाली कंपनी वर्धमान स्पेशल स्टील्स निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देती है। वर्धमान स्टील्स इसके बाद प्रति शेयर एक बोनस शेयर जारी करेगी। बोनस शेयरों की रिकॉर्ड तिथि शुक्रवार, 26 मई 2023 है। शुक्रवार को शेयरों का उनके एक्स-बोनस मूल्य पर कारोबार किया जाएगा। वर्धमान स्टील्स का शेयर गुरुवार को बीएसई में 416.30 रुपये पर बंद हुआ।

Advertisement
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

11 महीने में निवेशकों को मिला तगड़ा रिटर्न:

वर्धमान के स्पेशल स्टील्स के शेयरों में पिछले 11 महीनों में लगभग 106% की वृद्धि हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई) के शेयर 22 जून, 2022 को 202.05 रुपये थे। बीएसई 25 मई, 2023 को वर्धमान स्पेशल स्टील्स के शेयरों के साथ 416.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर रु। 430 और 52 हफ्ते का लो लेवल 201.10 रुपए है।

Advertisement
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

लगातार मिला तगड़ा रिटर्न:

वर्धमान स्टील्स के शेयरों में पिछले छह महीनों में 63% से अधिक की वृद्धि हुई है। 28 नवंबर 2022 तक कंपनी के शेयर रुपये पर बंद हुए। बीएसई में 254.70। 25 मई 2023 को कंपनी के शेयर बीएसई में 416.30 रुपए पर बंद हुए। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 36% की तेजी है। दूसरी ओर, वर्धमान के स्पेशल स्टील्स के शेयरों में पिछले पांच वर्षों में 219% की वृद्धि हुई है। वर्धमान स्पेशल स्टील्स का बाजार पूंजीकरण 1691 करोड़ रुपए है।

Disclaimer

इस के इस आर्टिकल के माधियम से आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड की जा रही है। शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा तहरा से आप पर देपेंद करता है। Stock Singh टीम का मोटिव यह ही है आप तक राइट नॉलेज को डिलीवर हो। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती। न्यूज़ दी जाती है और जिन भी शेयर की हम टारगेट प्राइस शेयर करते है वोह हमारी नॉलेज एक अनुमान होता है।

अन्य पढ़े: निवेशकों सीधा फायेदा अंबानी की इस डील से, शेयर बाज़ार में मचेगी तबाई, जानिए पूरी ख़बर

अन्य पढ़े: इस शेयर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड मुनाफा होते ही शेयर में मची खरीदने की दौर, एक्सपर्ट्स भी बुलिश

अन्य पढ़े: कंपनी ने 1 शेयर पर ₹100 का डिविडेंड दिया – निवेशकों की लगी लॉटरी

Advertisement