दोस्तों आज एक ऐसे शेयर के बारे में चर्चा करने जा रहे है। जिस शेयर ने अपने निवेश को दिया है तगड़ा रिटर्न पिछले कुछ समय में लेकिन अब देने जा रही है डिविडेंड चलिए जानते है डिटेल में। कंपनी ने अभी तक करीब 1000% का रिटर्न दिया है। जिसके चलते अब कंपनी में तगड़ा उछाल और डिविडेंड देने की तैयारी।
कंपनी के बारे में चर्चा:
स्मॉल कैप की ये कंपनी देने जा रही है निवेशकों को तगड़ा डिविडेंड कंपनी का नाम Tanfac Industries Ltd कंपनी के डायरेक्टर ने फैसला किया है कि निवेशकों तगड़ा रिटर्न देने का। कंपनी के डायरेक्टर ने जानकारी दी 10 रुपये की फेस वैल्यू के साथ एक शेयर पर 6.50 रुपये के हिसाब से डिविडेंड दिया जाएगा। अभी कंपनी ने रिकॉर्ड डेट जा रही नहीं करी।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
कंपनी की परफॉरमेंस पर चर्चा:
अगर बात करे कंपनी के मार्च 2023 तिमाही के नतीजों की तो करीब 121 करोड़ रुपये की कुल रेवेनुए रहा है। अगर पिछले साल इसी तिमाही के नतीजे देखे तो करीब 75% से ज्यादा की ग्रोथ है कंपनी में। जोकि पिछले साल मार्च 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 22.37 करोड़ रुपये का था और इस साल नेट प्रॉफिट करीब 217.02 करोड़ रुपये बढ़ा है।

पिछले कुछ दिनों के बारे में चर्चा:
बीते शुक्रवार को कंपनी में थोड़ी गिरावट आयी जोकि 3% की आस पास की थी जिसके चलते शेयर का भाव करीब 1455 रुपये पर आ गया। लेकिन अगर हम बात करे पिछले एक महीने की तो शेयर में 60% से ज्यादा की तेजी आयी है। अगर किसी निवेश ने एक साल पहले से शेयर में अपनी पोजीशन सेट की हुई है, तो उस निवेशको करीब 150% का रिटर्न मिला है पिछले एक साल में। अगर किसी निवेशक ने निवेश पांच साल से पैसा निवेश किया हुआ है तो अब जाके उस निवेशक का पैसा 10 गुना हो चूका है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Disclaimer
दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।
अन्य पढ़े: ₹1550 का टारगेट , डिविडेंड बांटेगी टाटा की यह कंपनी, एक्सपर्टस ने कहा खरीदो