दिवाली फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है और भारत की हर राज्य में दिवाली फेस्टिवल की जोरदार शॉपिंग हो रही है जगह-जगह दुकान लगी हुई है कहीं बम की दुकान तो कहीं मिठाइयों की दुकान। हम सभी जानते हैं कि भारत में दिवाली को बहुत ही धूमधाम से बनाया जाता है लेकिन दिवाली के सीजन में आज की घटनाएं बहुत ज्यादा देखने के लिए मिलती है क्योंकि इस दौरान बम का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है।
फायर विभाग की ओर से सभी दुकानदार को निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें अपना फायर बॉक्स को समय से सही कर लेना चाहिए और माता-पिता को भी निर्देश दिए गए हैं फायर विभाग की तरफ से कहा गया है की माता-पिता को बच्चों के साथ रहना चाहिए अगर कोई भी बच्चा बम फोड़ रहा है तो उसके माता-पिता या उसके परिवार वालों को उसके साथ रहना चाहिए।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
फायर विभाग की टीम कर रही है हर जगह चेकिंग
दीपावली फेस्टिवल शुरू होने से पहले ही फायर विभाग की सारी टीम बड़े-बड़े बाजार में तैनात हो चुकी है इसके अलावा बाजार की जांच भी की जा रही है। इस बार फायर विभाग की सारी टीम हर एक लोकेशन को कवर करने वाली है।
फायर विभाग के द्वारा लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है इसके अलावा हर दिन दुकानदारों की दुकान की भी चेकिंग की जा रही है और उन्हें बताया गया है की आग से बुझाने वाले जितने भी यंत्र उनके पास है उन सबको समय से पहले सही करवा लेना चाहिए।
हर राज्य में दिवाली फेस्टिवल बाजार लगा है जहां पर बहुत ज्यादा भीड़ देखने के लिए मिल रही है और इस भीड़ में काबू और सेफ्टी के लिए फायर विभाग की पूरी टीम मौजूद है। बम की दुकान में भी बड़े निर्देश दिए गए हैं किसी भी व्यक्ति को ऐसी जगह बम नहीं फोड़ना है जहां पर ज्यादा भीड़भाड़ हो।

Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
सभी राज्य की नागरिकों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर वह बाजार जा रहे हैं तो बाजार में चलते समय उन्हें बम पटाखे नहीं फोड़ने हैं क्योंकि भीड़भाड़ वाली एरिया में आग लगने का सबसे ज्यादा डर रहता है।
फायर विभाग की टीम पटाखा बाजार में पूरी तैयारी के साथ बैठी है ताकि कोई भी दुर्घटना हो उसे समय से पहले रोका जा सके और लोगों की सेफ्टी की जा सके क्योंकि दिवाली सीजन में आग लगने की दुर्घटना हमें सबसे ज्यादा देखने के लिए मिलती है क्योंकि कुछ बुद्धिहीन व्यक्ति कहीं भी बम फोड़ने लग जाते हैं।
फायर विभाग के द्वारा यह भी कहा गया है कि लोगों को थोड़ा अपने बच्चों को भी सतर्क करना चाहिए क्योंकि बच्चे मजाक मजाक में रॉकेट जैसे बम का गलत इस्तेमाल करते हैं। फायर विभाग की टीम जगह-जगह जाकर और खासकर पटाखा बाजार में जाकर लोगों को बम के बारे में दिशा निर्देश दे रही है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Disclaimer
दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।
अन्य पढ़ें: Small Business Ideas कमाई का तगड़ा मौका, दिवाली के समय सही मौका
अन्य पढ़ें: स्टॉक मार्किट में हंगामा हुआ जब चौथी बार डिविडेंड ऐलान किया इस सरकारी कंपनी ने
अन्य पढ़ें: दिवाली डिविडेंड तौफ़ा, कंपनी ने दिया निवेशकों को तगड़ी कमाई का मौका