280 रुपये का डिविडेंड एक शेयर पर, छापरफर डिविडेंड देंगी ये कंपनी जानिए विस्तार में। कंपनी ₹10 की फेस वैल्यू हर शेयर पर ₹280 का डिविडेंड देने का फैसला लिया है। यह डिविडेंड एलिजिबल निवेशक को ही दिया जाएगा और हर शेयर पर 2800% का डिविडेंड देने का ऐलान हुआ है।
हेलो दोस्तों कैसे हैं, आप लोग आज के इस आर्टिकल में हम चर्चा करने जा रहे हैं। एक ऐसे शेयर के बारे में जिस कंपनी ने हाली में ही अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है और खबर के मुताबिक कंपनी एक शेयर पर 280 रुपए का डिविडेंड देने जा रही है। दोस्तों डिटेल में जानेंगे कंपनी के बारे में शेयर ने अभी तक अपने निवेशकों कितना रिटर्न कमाके दिया और क्या है रिकॉर्ड डेट ये सब जानेंगे इस आर्टिकल को पूरा एंड तक पढ़ना।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
दोस्तों हम जिस कंपनी की चर्चा कर रहे है। उस कंपनी का नाम Bosch Ltd है, 10 मई 2023 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग के दौरान निर्णय लिया गया था। कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान जल्दी ही करेगी। अब यह Bosch Ltd कंपनी एक शेयर पर अपने निवेशकों को ₹280 का डिविडेंड देने जा रही है। अगर बात करें पहले के मुताबिक कंपनी इस बार ज्यादा डिविडेंड दे रही है। इससे पहले कंपनी ने एक शेयर पर ₹210 का डिविडेंड दिया था।
मीटिंग खत्म होने के बाद Bosch लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर ने शेयर बाजार को ये जानकारी देते हुए बताया। कि कंपनी ₹10 की फेस वैल्यू हर शेयर पर ₹280 का डिविडेंड देने का फैसला लिया है। यह डिविडेंड एलिजिबल निवेशक को ही दिया जाएगा और हर शेयर पर 2800% का डिविडेंड देने का ऐलान हुआ है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |

अब बात करती है, शेयर के बारे में बीते शुक्रवार को बोस्च कंपनी के एक शेयर का भाव करीब ₹18,763 में ट्रेड हो रहा था। बीते 1 साल में है शेयर अपने निवेशकों को 35.20% का रिटर्न दे चुका है। अगर 6 महीने का देखे तो पिछले 6 महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 7.79% का फायदा करवाया है। शेयर में 52 वीक हाई की बात करे तो 19,850.40 रुपए और 52 वीक लौ 13,165 रुपये रहा है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Disclaimer
इस के इस आर्टिकल के माधियम से आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड की जा रही है। शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा तहरा से आप पर देपेंद करता है। Stock Singh टीम का मोटिव यह ही है आप तक राइट नॉलेज को डिलीवर हो। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती। न्यूज़ दी जाती है और जिन भी शेयर की हम टारगेट प्राइस शेयर करते है वोह हमारी नॉलेज एक अनुमान होता है।
अन्य पढ़े: प्रमोटर्स ने बेचीं हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों के बीच शेयर बेचने की दौड़, जानिए शेयर के बारे में
अन्य पढ़े: इस म्यूच्यूअल फण्ड ने ₹3.60 लाख को बनाया ₹4 करोड़ से अधिक, आज ही करे इन्वेस्टमेंट शुरू
अन्य पढ़े: 2023 की मल्टी बैगर स्टॉक लिस्ट में शामिल ये कम्पनी ने दिया 218% का झकास रिटर्न