बाप रे इस छोटे से बैंक के आईपीओ ने मार्केट में दिखाया जलवा, तोड़े सारे रिकॉर्ड

3.7/5 - (7 votes)
Advertisement

अगर आप भी बैंक सेक्टर में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और आप ऐसे बैंक में इन्वेस्ट करना चाहते हैं जिसमें आपका बजट सही हो, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि इस छोटे बैंक के आईपीओ ने पहले दिन ही मार्केट में दिखा दिया अपनी ताकत

Advertisement

स्टॉक मार्केट में पैसे कमाने का सबसे अच्छा संसाधन आईपीओ भी माना जाता है आईपीओ के माध्यम से इन्वेस्टर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और अगर स्मॉल कैप कंपनी में अगर आप अपना पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है क्योंकि इस बैंक का आईपीओ ग्रे मार्केट में पहले दिन ही बड़ा धमाल मचा चुका है और रिटेल इन्वेस्टर ने भी जमकर सब्सक्राइब किया। आज के समय में स्मॉल कैप की बैंक का भविष्य भी अच्छा है क्योंकि भारत में ऑनलाइन बैंकिंग बहुत तेजी से बढ़ रही है।

Advertisement
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

छोटे बैंक भी लगातार स्टॉक मार्केट में अपना आईपीओ ला रहे हैं। आज के समय में कुछ बैंक ऐसे हैं जो छोटे हैं लेकिन वैल्यू के हिसाब से अच्छी खासी नजर आते हैं। क्योंकि स्मॉल कैप के बैंक कब कितना रिटर्न दे दे इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। पहले दिन ही ग्रे मार्केट में इस बैंक का ₹20 में प्रीमियम ट्रेड करने लग गया था। यह आईपीओ 7 नवंबर तक खुला रहेगा और 16 नवंबर को कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगी। आज के समय में हर किसी की नजर कंपनी की लिस्टिंग में रहती है।

बाप रे इस छोटे से बैंक के आईपीओ ने मार्किट में दिखाया जलवा, थोड़े सारे रिकॉर्ड
बाप रे इस छोटे से बैंक के आईपीओ ने मार्किट में दिखाया जलवा, थोड़े सारे रिकॉर्ड

कि कंपनी की लिस्टिंग किस तरीके से हो रही है 2023 में अधिकतर कंपनियों की लिस्टिंग बहुत ज्यादा मजबूत रही है केवल जिओ फाइनेंस को लेकर। इस छोटे से बैंक के आईपीओ को पहले दिन ही बहुत ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया। रिटेल इन्वेस्टर ने 2.06 सब्सक्राइब किया और जबकि कुल सब्सक्राइबर 1.81 गुना सब्सक्राइब हुआ है आईपीओ में शेयर का अलॉटमेंट 10 नवंबर को होने वाला है। इस छोटे से बैंक के आईपीओ में 1 लॉट से लेकर 13 लॉट के लिए Apply कर सकते हैं।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

ESAF Samall Finance Bank पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 463 करोड़ का है पहले दिन ही रिटेल इन्वेस्टर ने जमकर सब्सक्राइब किया। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है अगर की इस बैंक का आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹20 की प्रीमियम में ट्रेड कर रहा है तो इसकी लिस्टिंग ₹60 से ऊपर हो सकती है और अगर इस बैंक की लिस्टिंग ₹60 से ऊपर होगी तो इन्वेस्ट को बड़ा फायदा मिल सकता है। यह बैंक दोनों ही एक्सचेंज में लिस्ट होने वाला है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से लेकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में। बैंक का आईपीओ 3 नवंबर से लेकर 7 नवंबर तक ओपन रहने वाला है और 10 नवंबर को इन्वेस्टर को शेयर के अलॉटमेंट मिल जाएंगे और 16 नवंबर को इसकी लिस्टिंग होगी। अगर ग्रे मार्केट में यह बैंक ₹30 प्रीमियम में ट्रेड करता है तो इन्वेस्टर को ओर ज्यादा फायदा मिल सकता है मार्केट एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि यह बैंक ₹80 तक लिस्ट हो सकता है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

दोस्तों इस आर्टिकल और वीडियो के दुवारा में आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड करता हूँ शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा आप पर है, करना भी है कि नहीं मेरा और मेरी टीम का मोटिव यह ही है आप टाक इनफार्मेशन और राइट नॉलेज को डिलीवर करना। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती।

अन्य पढ़ें: दिवाली डिविडेंड तौफ़ा, कंपनी ने दिया निवेशकों को तगड़ी कमाई का मौका
अन्य पढ़ें: अंबानी करेंगे ब्यूटी बिजनेस, long-term इन्वेस्टमेंट का सही समाय, 10% उछला शेयर
अन्य पढ़ें: टाटा ग्रुप की यह कंपनी मुनाफे से सीधा पहुंची घाटे, तगड़ा नुकसान निवेशकों को