33 कंपनियां डिविडेंड देने जा रही है। आज हम उन्ह 33 कंपनियों के नाम डिटेल में चर्चा करेंगे। आपको रिकॉर्ड भी बताएंगे साथ ही अगर आप ऐसे किसी शेयर में निवेश करते हैं। जो डिविडेंड देने वाली हो तो आप इन् कंपनियों को देख सकते हैं एक बार।
हेलो दोस्तों कैसे हैं, आप सब आप सभी का फिर से एक बार एक नई आर्टिकल में आप सब का स्वागत करता हूं। हम में से बहुत से लोग शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या फिर डिविडेंड वाले शेयर में पैसा निवेश करते हैं। आज हम आपके साथ कुछ ऐसे शेयर पर बात करेंगे जो आने वाले कुछ ही दिनों में डिविडेंड देने जा रहे हैं। दोस्तों अगर आप इसी तरह से खबर अपने मोबाइल पर पाना चाहते हैं। तो आप हमें व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ज्वाइन कर सकते हैं। जिसमें हम डेली लेटेस्ट जानकारी आपको व्हाट्सप्प ग्रुप के मधेयम से अपडेट करते रहते हाँ।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
दोस्तों आपको बतादे अभी की खबर के मुताबिक शेयर मार्केट में आने वाले कुछ ही दिनों में करीब 33 कंपनियां डिविडेंड देने जा रही है। आज हम उन्ह 33 कंपनियों के नाम डिटेल में चर्चा करेंगे। आपको रिकॉर्ड भी बताएंगे साथ ही अगर आप ऐसे किसी शेयर में निवेश करते हैं। जो डिविडेंड देने वाली हो तो आप इन् कंपनियों को देख सकते हैं एक बार।
शेयर मार्केट में इस हफ्ते के बाद करीब 33 कंपनियां अपना डिविडेंड देने जा रहे हैं। ये कंपनीया अपनी एक्स डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों की लिस्ट में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं जैसे टाटा एलेक्सी, हिंदुस्तान युनिलीवर, टाटा मोटर्स, सागर सीमेंट आदि शामिल है। हम डिटेल में आपके साथ चर्चा करेंगे एक-एक करके और उन कंपनियों के बारे में बात करेंगे। साथ ही यह जानने की कोशिश करेंगे कौन सी कंपनी की कब डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
19 जून 2023 जिन कंपनियों की एक्स डिविडेंड रिकॉर्ड डेट है उनके बारे में पहले चलते हैं सबसे पहली कंपनी है हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड कंपनी एक शेयर पर ₹22 का डिविडेंड देने का फैसला किया है, साथ ही दूसरी कंपनी के बाद करें ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ़ गोवा इस कंपनी ने एक शेयर पर ₹15 डिविडेंड देने का ऐलान किया है, अगली कंपनी है क्राफ्ट्समैन ऑटोमोबाइल इस कंपनी ने अपने निवेशकों को एक्सरसाइज ₹11.25 का डिविडेंड देने का ऐलान किया है, अगली कंपनी का नाम है फ्यूचरिस्टिक सलूशन लिमिटेड इस कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹1 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है
अब उन कंपनियों की बात करते हैं जो 20 जून 2023 की एक्स डिविडेंड डेट है। सबसे पहली कंपनी है सेरा सैनिटवरीवेयर लिमिटेड यह कंपनी अपने निवेशकों को ₹50 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। दूसरी कंपनी में सीएट लिमिटेड इस कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹12 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। तीसरी कंपनी है बैंक ऑफ़ इंडिया इस कंपनी ने अपने मित्रों को ₹2 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। चौथी कंपनी न्यूजैन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड इस कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹5 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। पांचवी कंपनी है मेघमानी फिनेचेम लिमिटेड इस कंपनी में ₹2.5 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। छवी कंपनी है मेघमानी ऑर्गेनिक लिमिटेड इस कंपनी ने ₹1.4 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। सातवीं कंपनी है सागर सीमेंट इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 0.70 पैसे डिविडेंड देने का ऐलान किया।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
21 जून 2023 जिन कंपनियों की एक्स डिविडेंड रिकॉर्ड डेट है उनके बारे में पहले चलते हैं सबसे पहली कंपनी है ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड कंपनी एक शेयर पर ₹4 का डिविडेंड देने का फैसला किया है। साथ ही दूसरी कंपनी के बाद करें पैनासोनिक कार्बन लिमिटेड इस कंपनी ने एक शेयर पर ₹20 डिविडेंड देने का ऐलान किया है। अगली कंपनी है पोलीसाब इंडिया लिमिटेड इस कंपनी ने अपने निवेशकों को एक्सरसाइज ₹20 का डिविडेंड देने का ऐलान किया है, अगली कंपनी का नाम है सुप्रीम इंडस्ट्रीज इस कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹20 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। अगली कंपनी का नाम है विमता लैब्स लिमिटेड इस कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹2 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |

अब उन कंपनियों की बात करते हैं जो 22 जून 2023 की एक्स डिविडेंड डेट है। सबसे पहली कंपनी है टाटा एलेक्सी यह कंपनी अपने निवेशकों को ₹60 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। दूसरी कंपनी में टाटा स्टील इस कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹3.6 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। तीसरी कंपनी है रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर लिमिटेड इस कंपनी ने अपने मित्रों को ₹3 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। चौथी कंपनी इ-मुद्रा लिमिटेड इस कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹1.25 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। पांचवी कंपनी है सोलिटरी मशीन टूल लिमिटेड इस कंपनी में ₹1.5 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। छवी कंपनी है VTM लिमिटेड इस कंपनी ने ₹0.70 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
अब उन कंपनियों की बात करते हैं जो 23 जून 2023 की एक्स डिविडेंड डेट है। सबसे पहली कंपनी है GHCL लिमिटेड यह कंपनी अपने निवेशकों को ₹17.5 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। दूसरी कंपनी में पंजाब नेशनल बैंक इस कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹0.65 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। तीसरी कंपनी है रेमंड लिमिटेड इस कंपनी ने अपने मित्रों को ₹3 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। चौथी कंपनी टोरेंट फार्मा इस कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹8 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। पांचवी कंपनी है मेडिको इंटरकांटिनेंटल लिमिटेड इस कंपनी में ₹0.10 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। छवी कंपनी है दलमा भारत लिमिटेड इस कंपनी ने ₹23 रुपये शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया।
सातवीं कंपनी है धामपुर बीओ आर्गेनिक लिमिटेड इस कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹3.35 रुपये हर शेयर पर डिविडेंड देने का ऐलान किया। आठवीं कंपनी है Dutron Polymers लिमिटेड इस कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹1.40 रुपये हर शेयर पर डिविडेंड देने का ऐलान किया। नौवीं कंपनी है प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया लिमिटेड इस कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹4 रुपये हर शेयर पर डिविडेंड देने का ऐलान किया। दसवीं कंपनी है स्काई सिक्योरिटीज कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹1 रुपये हर शेयर पर डिविडेंड देने का ऐलान किया। गियरवी कंपनी है स्काई इंडस्ट्रीज लिमिटेड इस कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹1 रुपये हर शेयर पर डिविडेंड देने का ऐलान किया।
Whatsapp Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Telegram Group🔥👉 | क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए |
Disclaimer
इस के इस आर्टिकल के माधियम से आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड की जा रही है। शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा तहरा से आप पर देपेंद करता है। Stock Singh टीम का मोटिव यह ही है आप तक राइट नॉलेज को डिलीवर हो। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती। न्यूज़ दी जाती है और जिन भी शेयर की हम टारगेट प्राइस शेयर करते है वोह हमारी नॉलेज एक अनुमान होता है।
अन्य पढ़े: इस म्यूच्यूअल फंड ने कैसे ₹100 के निवेश को बनाया ₹7 लाख रुपये, आज ही करे इन्वेस्टमेंट शुरू
अन्य पढ़े: लगातार बढ़ता ही रहता है टाटा ग्रुप का यह शेयर – जानिए क्यों निवेशक झुनझुनवाला के पैसे हुए डबल
अन्य पढ़े: टाटा ग्रुप की इस कंपनी को लगा SHOCK, कई बड़ी डील ख़तम, शेयरों पर बड़ा असर