जानिए क्यों शेयर बेच रही हैं अडानी ग्रुप की 3 कंपनियां – कौन है खरीदने वाला?

Rate this post
Advertisement

हम आपके लिए लाये है अडानी ग्रुप की ताज़ा खबर जिसमे आपको बताएँगे की क्यों बेचने पर तुल आयी अडानी ग्रुप की ३ कंपनियां अपने शेयर्स और क्या थी मजबूरी और हिंडेनबर्ग की अडानी ग्रुप पर बताई रिपोर्ट के बाद क्या स्तिथि है कंपनी की।

Advertisement

हिंदेरनबेर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की तरक्की तो मनो जैसे रुक सी गयी हो लेकिन अभी की ताज़ा खबर में गौतम अडानी जी की 3 कंपनियों ने शेयर बेचने का फैसला लिया है, जिसका कारन हम डिटेल में बताएंगे साथ ही जानेगे कितना भरी नुकसान हो रहा कंपनी को। सबसे पहले जानते उन ३ कंपनी के नाम जिनके शेयर्स बेचेंगे अडानी जी।

Advertisement
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
जानिए क्यों शेयर बेच रही हैं अडानी ग्रुप की 3 कंपनियां - कौन है खरीदने वाला
जानिए क्यों शेयर बेच रही हैं अडानी ग्रुप की 3 कंपनियां – कौन है खरीदने वाला

दोस्तों 3.5 अरब डॉलर ( $3 Billion ) जुटने के लिए गौतम अडानी जी और फर्म ग्रुप ने तय किया है की वे 3 कंपनियों के शेयर बेच कर पैसा जुटाएंगे। जिसमे से अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड और अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के शेयर बेच कर कुल ₹21,000 करोड़ ( $2.5 Billion ) और बाकी के 1 अरब डॉलर ( $1 Billion ) वह आने वाले हफ़्तों में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर बेच कर जुटयेंगे।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

जानकारी के लिए बता दें की न्यूज़ एजेंसी PTI के अनुसार यह फंड्स जुटाने की मंजूरी आने वाले जून महीने के पहले हफ्ते में अडानी ग्रुप की बोर्ड मीटिंग में पक्की करि जा सकती है।

दोस्तों बताई गयी रकम जुटाने के लिए कंपनी ने प्लान किया है की वे जो शेयर्स बेचेंगे वो क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स को बेचें जायेंगे। और खबर से जुडी सूत्रों के हिसाब से पश्चिमी एशिया और यूरोप के निवेशकों ने इसमें निवेश करने का ज़बरदस्त मन बना लिया है। मौजूदा निवेशक इन शेयर में और निवेश करने में भी दिलचस्प हैं और नए निवेशकों को भी कंपनी के चलते हालातों की वजह से काम प्राइस में शेयर्स खरीदने का मौका मिला है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

पूरी की पूरी रकम को अडानी की कंपनियों के पूंजीगत खर्चों ( कैपिटल एक्सपेंडिचर ) में निवेश कर के कंपनी की तरक्की में लगाया जायेगा। यह फंड्स जुटाने की प्रक्रिया इस साल के दूसरे क्वार्टर (जुलाई – सितम्बर ) में शुरू करि जाएगी।

ऐसे में आप भी ऊपर बताई गयी ३नो कंपनियों में निवेश कर मुनाफा कमा सकते है क्युकी खबर के अनुसार तीनों कंपनी भी अपनी तरक्की की गति को बढ़ने में ध्यान देना चाहती है। और तो और हिन्डरबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से लेकर अब जा कर कुछ दिनों पहले ही अडानी ग्रुप शेयर में तेजी देखने को मिली है तो, ज़ाहिर सी बात है आने वाले दिनों या हफ़्तों में मार्किट करेक्शन भी देखने को मिल सकती है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

इस के इस आर्टिकल के माधियम से आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड की जा रही है। शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा तहरा से आप पर देपेंद करता है। Stock Singh टीम का मोटिव यह ही है आप तक राइट नॉलेज को डिलीवर हो। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती। न्यूज़ दी जाती है और जिन भी शेयर की हम टारगेट प्राइस शेयर करते है वोह हमारी नॉलेज एक अनुमान होता है।

अन्य पढ़े: Gold Silver Rate Today : सोने की कीमत में तगड़ी गिरावट, ग्राहक खरीदने के लिए दौड़

अन्य पढ़े: 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर साथ में डिविडेंड भी, 20% अपर सर्किट लगा चेक करे डिटेल्स

अन्य पढ़े: 90 रुपये के आईपीओ ने निवेशकों को दिया 68 रुपये का फयदा पहले ही दिन, जानिए शेयर का नाम