Wipro शेयर में होगी उछाल, अपने शेयर खरीदेगी कंपनी – जानिए रिकॉर्ड डेट

Rate this post
Advertisement

सोमवार्ड 5 जून 2023, दोपहर में, स्टॉक मार्किट में सर्क्युलेट हो रही खबर के अनुसार, IT इंडस्ट्री की मशहूर विप्रो निवेशकों ने कंपनी के अपने शेयर खरीदने की मंजूरी दे दी है। जानिए कितना शेयर बुयबाक करेगी विप्रो लिमिटेड और कब की है रिकॉर्ड डेट।

Advertisement

नमस्ते! आज हमको स्टॉक मार्किट में सर्क्युलेट हो रही ज़रूरी जानकारी का विवरण करेंगी जो की इंडिया की बहुत ही जनि मानी IT कंपनी विप्रो लिमिटेड Wipro Ltd के बारे में है। दरअसल विप्रो कंपनी के पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है, और ऐसे में कंपनी ने अपने स्टॉक को बाई बैक करने का निनाये लिया है जिसकी रिकॉर्ड डेट हम इस लेख क अंत में बताएंगे। जानने के लिए पूरा पढ़े।

Advertisement
Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

विप्रो लिमिटेड ( wipro ) के फाइनेंसियल एनालिसिस के बारे में बताये तो विप्रो स्टॉक अपनी कंपनी की ब्रांड वैल्यू की वजह से बहुत चर्चा में रहता है। कंपनी का डायरेक्ट कम्पटीशन होता है टाटा की टीसीऐस और इनफ़ोसिस से है। साल का जो क्वार्टर ख़तम हुआ है उसमे विप्रो कंपनी ने Rs 3,074.5 करोड़ का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट करा है जो पिछले साल में इस ही क्वार्टर में रिपोर्ट करि संख्या से थोड़ा ही काम है। कंपनी के साल 2023 के नेट प्रॉफिट में भी 11% की गिरावट है जो Rs 11,350 करोड़ है।

Wipro शेयर्स में होगी उछाल, अपने शेयर खरीदेगी कंपनी - जानिए रिकॉर्ड डेट
Wipro शेयर में होगी उछाल, अपने शेयर खरीदेगी कंपनी – जानिए रिकॉर्ड डेट

विप्रो कंपनी के शेयर धारकों ने Rs 12,000 के शेयर को बायबैक करने की इजाज़त दे दी है, जिसके लिए विप्रो लिमिटेड कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 16 जून तय करि है। विप्रो बायबैक की और डिटेल जानने के लिए आगे पढ़े।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

विप्रो की हुयी बोर्ड मीटिंग में तय किया गया है की कंपनी तक़रीबन 26.96 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी जो की मार्किट में सर्क्युलेट हुए विप्रो शेयर का महज़ छोटा सा 4.91% हिस्सा ही है। विप्रो कंपनी अपने शेयर को Rs 445 प्रति शेयर के भाव पर खरीदेगी। और 15% शेयर खुदरा निवशकों के लिए आरक्षित किया गया है। इसका फैसला इ वोटिंग के ज़रिये किया गया जिसमे 99.9 प्रतिशत निवेशक सहमत हुए है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

जानकारी के लिए बता दे की सोमवार 5 जून 2023 को विप्रो शेयर Rs 409 पर खुला और भरी गिरावट के बाद शेयर बाजार में Rs 404 के स्तर पर बंद हुआ , और एक्सपर्ट्स का मन्ना है की स्टॉक में जल्द ही लम्बी छलांग देखने को मिल सकती है।

Whatsapp Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए
Telegram Group🔥👉क्लिक करे ज्वाइन होने के लिए

Disclaimer

इस के इस आर्टिकल के माधियम से आपको सिर्फ नॉलेज ही प्रोवाइड की जा रही है। शेयर मार्किट में किस शेयर पर इन्वेस्ट करना है वोह पूरा तहरा से आप पर देपेंद करता है। Stock Singh टीम का मोटिव यह ही है आप तक राइट नॉलेज को डिलीवर हो। लेकिन आप अपने पैसा जिस भी स्टॉक में निवेश करे सोच समझकर करे। क्युकी हमारी वेबसाइट पर आपको स्टॉक खरीदने कि राये नहीं दी जाती। न्यूज़ दी जाती है और जिन भी शेयर की हम टारगेट प्राइस शेयर करते है वोह हमारी नॉलेज एक अनुमान होता है।

अन्य पढ़े: अब अडानी शेयर छोड़ेगा सबको पीछे – कर्ज़ा मुक्त हुए चुकाया $2.65 बिलियन
अन्य पढ़े: शेयर में राकेट जैसी तेजी के चलते खरीदने की मची होड़, एक्सपर्ट्स ने कहा गिरेगा भाव
अन्य पढ़े: 155 रुपये टारगेट प्राइस, एक्सपर्ट् दिग्गज सब टूट पड़ों